रतलाम, 2 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एससीएसटी एक्ट पर कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के खिलाफ देश व्यापी बंद के समर्थन में सोमवार को रतलाम भी बंद रहा। एक -दो स्थानों पर छुटपुट विवाद और कुछ स्थानों पर जबरन दुकानें बंद करवाने की खबर भी मिली, लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रित रही।
भारत बंद के आव्हान पर रतलाम में एससी-एसटी सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सुबह से ही अलग अलग जत्थों में शहर की विभिन्न सडकों पर निकले और बाजार बन्द करवाए। बंद कराने के दौरान कुछ स्थानों पर छूटपूट विवाद की भी सूचनाएं है। सज्जनमिल रोड क्षैत्र में एक दुकान पर बंद करवाने की बात को लेकर तोडफ़ोड़ की घटना भी हुई। काशीनाथ का नोहरा, त्रिपोलिया गेट इलाके में सुबह कुछ फल, सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि बंद करवाने आए युवाओं ने उनके फल, सब्जी फैंक दिए। चांदनीचौक, चौमुखीपुल, बजाजखाना, माणकचौक, राम मंदिर, दोबत्ती इलाके में सुबह से दोपहर तक अधिकांश दुकानें बंद रही। सडकों पर आटो रिक्शा और मैजिक भी कम संख्या में नजर आए। शहर के पैट्रोल पंप भी दोपहर तक बन्द रहे। बंद के दौरान समर्थकों द्वारा रैली भी निकाली गई , जो प्रमुख मार्गो से होती हुई आम्बेडकर सर्कल पर पहुंची, जहां आम्बेडकर प्रतिमा पर एकत्रित होकर माल्यार्पण किया गया।
अचानक जलाया पुतला
रैली के दौरान कोर्ट चौराहे पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अचानक अपने साथ लाए हुए पुतले में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही, लेकिन कोई कुछ समझ सके इसके पहले ही पुतला जला दिया।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे मुस्तैद
बंद के दौरान एसपी अमित सिंह, एएसपी डॉ. राजेश शहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा, एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला, एसडीएम अनिल भाना, टीआई आदि पूरे दिन शहर भर में भ्रमण करते रहे। इस दौरान कई स्थानों पर टोलियों को शांति बनाए रखने की अपील की गई।
Trending
- रतलाम: एएसपी राकेश खाखा और टीआई अय्यूब खान स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कार से होंगे सम्मानित
- रतलाम: डीपी से ऑयल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया, भागने में कार पलटी
- स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, मंत्री चेतन्य काश्यप भी हुए शामिल,भारत माता की आरती हुई
- रतलाम: उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा जावरा पहुंचे,हुसैन टैकरी में चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,दिए निर्देश
- रतलाम: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कैबिनेट का अलंकरण समारोह संपन्न
- रतलाम:पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद,-किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा लाभ और उचित मुआवजे की माँग