रतलाम, 30 मई(खबरबाबा.काम)। ट्रेन में दोस्ती कर रीवा के एक युवक को अपह्रत कर उसके परिजनों से फिरौती मांगने और युवक को बंधक बनाकर रखने के मामले में रतलाम पुलिस ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए अपह्रत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। युवक को रतलाम के रेल नगर में किराए के मकान में बधंक बनाकर रखा गया था। रतलाम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपहरण और फिरौती के मामले में शामिल तीन और आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
रतलाम पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर सीएसपी विवेकसिंह चौहान और ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान ने दी। सीएसपी श्री चौहान ने बताया कि पुरी कार्रवाई को एसपी अमित सिंह के मार्गदर्शन और एएसपी डां. राजेश सहाय एवं प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अंजाम दिया गया और अपह्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
नौकरी के लिए निकला और अगले दिन फिरोती के लिए आया फोन
सीएसपी श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के रीवा जिले के थाना लौर के निवासी प्रहलाद पिता संपत्ति कोरी 50 वर्ष ने रीवा के लौर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 22 वर्षीय बेटा संजय भोपाल में एक होटल में काम करता है। 24 मई को संजय नौकरी पर भोपाल जाने के लिए रीवा से ट्रेन द्वारा निकला था। 25 मई
को संजय के मोबाइल फोन से ही उसके परिजनों को फोन आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने फिरोती मांगते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र से बोल रहा है और उनका लड़का संजय उनके कब्जे में है। यदि इसे सही सलामत चाहते हो इसके बैंक खाते में एक लाख रुपया तत्काल जमा कर दो। इसी फोन से अपहरणकर्ताओं ने संजय से भी उसके परिजनों की बात कराई। इस बात की सूचना संजय के परिजनों ने थाना लोर में दर्ज कराई।
रतलाम के रेल नगर में मिली लोकेशन
युवक के अपहरण की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल अनुसंधान शुरु किया, जिसमें मोबाइल काल की लोकेशन रतलाम की मिली। रीवा पुलिस ने इस मामले में एसपी अमित सिंह से संपर्क किया। एसपी श्री सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी प्रदीप शर्मा और सीएसपी विवेकसिंह चौहान के मागदर्शन और ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोबाइल धारक आरोपी प्रशांत कुमार पिता सुरेशसिंह निवासी जलालपुर थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी लोटस सिटी रतलाम को गिरफ्तार किया।
रेलवे स्टेशन से किया बरामद
सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने बताया कि प्रशांत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई तो उसने मामले में उसके तीन अन्य साथी आरोपी रोहन कुमार गोस्वामी निवासी देवास, गौरव पटेल निवासी रीवा और भानेज निवासी देवास के नाम बताए। प्रशांत ने बताया कि संजय को रेल नगर के एक मकान में बंधक बनाकर रखा था और अन्य तीनों आरोपी उसे देवास ले जाने के लिए स्टेशन लेकर गए है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल स्टेशन पर घेराबंदी की और अपह्रत संजय को बरामद किया, लेकिन मौके से तीनों आरोपी भाग गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
ट्रेन में दोस्ती कर किया अपहरण
पुलिस ने बताया कि अपह्रत संजय के सकुशल बरामद होने के बाद इस पुरे मामले में जो घटनाक्रम सामने आया उसके अनुसार संजय ट्रेन से भोपाल के निकला था। ट्रेन में ही उसकी मुलाकात आरोपी रोहन से हुई। बातचीत में रोहन ने संजय से उसकी नौकरी और वेतन के बारे में पुछा और उसे और अच्छे वेतन की नौकरी दिलाने की बात कहते हुए देवास ले गया। यहां तीनों अन्य आरोपी के साथ मिलकर रोहन सजंय को रतलाम लेकर आ गया और रेल नगर में उसे बंधक बनाकर रखा। आरोपियों ने संजय का एटीएम कार्ड भी छिन लिया था और इसीलिए उसके परिजनों से उसके ही खाते में रुपए डाले जाने की बात कही थी, ताकि वे एटीएम के जरिए निकाल ले।
सेल्समेन का काम करता है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी प्रशांत रतलाम में रहकर घर-घर जाकर वाशिंग पाउडर बेचने का काम करता है। उसने रेल नगर में किराए का मकान ले रखा था, उसके तीन और साथी लोटस सिटी में रहते थे, और वह उनके पास चला गया था, जिसे पुलिस ने लोटस सिटी से ही गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी भी इसी तरह का काम करते थे और इसी वजह से एक-दुसरे के संपर्क में थे। पुलिस मुख्य आरोपी रोहन की तलाश कर रही है, जिससे और भी जानकारी मिलने की संभावना है। रतलाम पुलिस के अनुसार रीवा पुलिस और संजय के परिजन भी बुधवार को रतलाम पहुंच गए है। रीवा पुलिस ट्राजिंट रिमांड पर आरोपी को अपने साथ ले जाएगें।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान, एसआई विजय सागरिया, पीएसआई अशोक सिंह तोमर, आरक्षक तेजसिंह, साइबर सेल के रितेश भदौरिया की प्रमुख भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
फोटो केप्शन-अपह्रत युवक