बाजना, 26 मई(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकाप्टर से शाम करीब साढे छह बजे बाजना पहुंचे ।
बाजना में हेलीपैड पर क्षैत्रिय विधायक संगीता चारेल, पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा , मोती निनामा , विजय चारेल , कैलाश झोडिया आदि ने सीएम की अगवानी कर स्वागत किया । हेलीपैड से सीएम को रात्रि विश्राम स्थल तक ढोल ढमाकों के साथ क्षैत्रिय आदिवासी परम्परा के अनुसार स्वागत करते हुए लाया गया । रास्ते मे जगह जगह उनका स्वागत किया गया। यहां आमजन ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली।