रतलाम, 27 मई(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार सुबह 8 बजे रतलाम जिले के बाजना में छू लो आसमाँ कैरियर काउंसिल कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछे।
विद्यार्थियों ने पूछा कि हमें 12वीं के बाद ऐसी कौन सी पढाई करनी चाहिए जिससे हम को रोजगार मिल सके बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें 12वीं के बाद कौन सा विषय लेना है इसको बड़ेही सोच समझकर तय करना है इसके लिए हमने स्पेशल करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की है जिसमें ऐसे बच्चे जो 12वीं के बाद कौन सा विषय लेना है कौन सा नहीं लेना है यह निर्धारित नहीं कर पाते हैं अब ऐसे बच्चों को अपना विषय चुनने में मदद की जाएगी। सीएम ने मेघावी विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की कोचिंग की व्यवस्था करने के लिए शीघ्र कदम उठाने की भी बात कही।
सीएम से किए सवाल
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर इंजीनियरिंग, कला संकाय, कॉमर्स, विज्ञान के अध्ययन, आईआईटी, आईआईएम में जाने के लिए कोचिंग की व्यवस्था परीक्षा तैयारी कैसे करें ,किस तरह से भारतीय सेना में प्रवेश करें। अगर कोई गरीब विद्यार्थी हैं तो उसके लिए सिविल सर्विस की तैयारी के लिए फीस की क्या व्यवस्था होगी ,कोचिंग कहां पर मिल सकती है ,अगर कोई विद्यार्थी शहर में रह रहा है ,गरीब परिवार से हैं पढाई कर रहा है ,तो उसके लिए रहने की क्या व्यवस्था हो सकेगी आदि प्रश्न पूछे।
सीएम ने दिए जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग के लिए प्रोग्राम बनाया जाएगा। हम एक ऐसी व्यवस्था करेंगे कि इसमें प्रदेश के अंदर एक ऐसा कॉलेज खोला जाएगा जो कि सेना की भर्ती के संबंध में प्रशिक्षण देगा। गरीब परिवारों मध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन योजना लेकर आई जिसमें बारहवीं के बाद कोई भी विद्यार्थी हो अगर उसके 70 प्रतिशत से अधिक है तो वह किसी भी संस्थान में प्रवेश लें उसकी सारी फीस प्रदेश सरकार भरेगी वह चाहे विज्ञान, कला एवं कॉमर्स या इंजीनियरिंग कोई भी संस्थान हो सकता है उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जेई की परीक्षा में डेढ लाख तक की मेरिट वाले की फीस प्रदेश सरकार भरेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उत्साह बढाने के लिए एवं जीवन में निराशा को दूर करते हुए उत्साह का संचार करने के लिए कहा कि हम सभी को भगवान ने बुद्धि एक समान प्रदान की है उसका कोई अधिक उपयोग करता है तो कोई कम करता है जो भी करता है वह सबसे आगे निकल जाता है जो कम करता है वह पीछे रह जाता है अर्थात व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है इसलिए अच्छा सोचे बुरा ना सोचें सकारात्मक सोच सफलता को आगे बढाती है जो भी सोचे एकाग्रचित होकर सोचें और हमेशा इस बात का ध्यान रखें लक्ष्य से कभी ना भटके लक्ष्य पर एकाग्रचित होकर कार्य करें। इस अवसर पर विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, जिला भाजपा अध्यक्ष कान्हसिंह चौहान, संभागायुक्त एमबी ओझा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी अमित सिंह, सीईओ जिपं सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला,एएसपी डां. राजेश सहाय, एसडीएम सैलाना श्रीमती लक्ष्मी गामड़ तथा बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थें।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन