रतलाम, 28 मई(खबरबाबा.काम)। 6 जून का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के लिए मंदसौर के पिपलियामंडी आ रहे है। रतलाम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मंदसौर पहुंचना है। मुझे पता है कि रतलाम के कांग्रेसजनों में बहुत उर्जा है, बस उस उर्जा को सही दिशा में लगाना है। बालिंग लेंथ से बाहर होती है तो गड़बड़ी होती है। मुझे पता है कि रतलाम की पिच थोड़ी खराब है, हम सब मिलकर इसे सुधारेगें। रतलाम ने लेंथ में बालिंग कि तो इस बार प्रदेश में भी सरकार बनेगी और रतलाम के विधायक भी क्लिन बोल्ड होगें।
यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतु पटवारी ने सोमवार को रतलाम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कही। श्री पटवारी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत और एआईसीसी मेम्बर संजय कपूर के साथ 6 जून को मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के सबंध में बैठक लेने सोमवार दोपहर को रतलाम आए थे। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी किसानों की समृध्दी, उनके विकास, किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य कैसे मिले इन बातों को लेकर किसानों के बीच आ रहे है। एक नई सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण को लेकर वे आ रहे है, ऐसे में रतलाम से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या मंदसौर पहुंचना चाहिए।
चुनावी माहौल भी दिखा
श्री पटवारी के दौरे में चुनावी माहौल भी साफ दिखा। राहुल गांधी के मंदसौर दौरे की सफलता के लिए आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि सभी लोग अपने प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ पहुंचे। जो लोग चुनाव लडऩा चाहते है वो भी और जो लड़ चुके है वो भी। उन्होने रतलाम के कार्यकर्ताओं की तारिफ करते हुए कहा कि यहा उर्जा तो बहुत है लेकिन सही दिशा की जरुरत है। उन्होने यह भी माना कि रतलाम की पिच थोड़ी खराब है और इसे सुधारना होगा।
कुछ लोगों से जताई उम्मीद
श्री पटवारी ने मंदसौर दौरे की सफलता को लेकर जिला कार्यकारी अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत, युवा नेता संजय चौधरी और किसान नेता डी.पी.धाकड़ से विशेेष उम्मीद जताई। श्री पटवारी ने कहा कि डी.पी.धाकड़ भी आजकर इंटरनेशनल नेता हो गए है। पिछले किसान आंदोलन से धाकड़ की हवा चल रही है। अच्छी ठंडी हवा चल रही है।
कांग्रेस किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही, नेतृत्व नहीं:पटवारी
रतलाम। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतु पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 1 से 10 जून को किसान आंदोलन है। कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई में उनके साथ है और अंादोलन को सर्पोट कर रही है, आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन कर रही है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री पटवारी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है। किसान आंदोलन में गांवबंदी का आव्हान किया गया है, वो भी शांतिपूर्वक तरीके सें। लेकिन प्रशासन जिस तरह से नोटिस और बांड ओवर कर किसानों में डर फैला रहा है, वह सही नहीं है। उन्होने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ किसानों के हित की बात करती है, जबकि इतने सालों में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा सिर्फ किसानों को भ्रमित कर रही है। किसान आंदोलन के एक वर्ष बाद मंदसौर में कांग्रेस के आयोजन पर उन्होने कहा कि किसानों की समृध्दी, उनकी उन्नती और सकारात्मक सोच के साथ राहुल गांधी मंदसौर आ रहे है और रतलाम में भी इसी सबंध में बैठक कर सभी से मंदसौर आने का आव्हान कर रहे है।
—————–