रतलाम, 15 मई(खबरबाबा.काम)। शहर में जलसकंट और उसके बाद शहर विधायक द्वारा निजी राशी से निगम को दी गई पानी की मोटरों को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को इस मामले में कांग्रेस पार्षद दल ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कई तरह के आरोप लगाए और कटोरा-ढकोरा मार्च निकालने की भी बात कही। पत्रकार वार्ता में पारस सकलेचा ने इस मामले को लेकर कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर न्यायालय तक जाने की भी बात कही।
मंगलवार को निगम नेता प्रतिपक्ष यास्मिन शैरानी, पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने पत्रकारवार्ता कर शहर विधायक द्वारा निगम को दी गई मोटरों पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीतिक गुटबाजी का खामियाजा शहर की जनता भूगत रही है। राजनीतिक फायदे के लिए जनता को जलसंकट का सामना कराया गया। कांग्रेस नेता पारस सकलेचा और नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि साढे चार लाख कीमत की मोटरों को 13 लाख का बताया जा रहा है, जबकि विधायक को यदि मदद करना थी तो वे विधायक निधी से भी मोटरे दे सकते थे। कांग्रेस नेताओं ने मोटरों के बील, ग्यारंटी कार्ड भी जनता के सामने जारी करने की बात कही। कांग्रेस नेताओ ने निगम द्वारा मोटर दान लेने की निंदा करते हुए यह भी कहा कि जो मोटरे दी गई है, वह शो-पीस के रुप में पड़ी हुई है। कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि निगम इस तरह कोई वस्तु दान ले सकता है या नहीं, इसके लिए वे कानुन विशेषज्ञ से संपर्क करेगेें और विशेषज्ञों की राय हुई तो न्यायालय में भी मामला ले जाएगें। नेता प्रतिपक्ष यास्मिन शैरानी ने कहा कि इतने सालों में एसा महापौर और परिषद आज तक नही देखी। पत्रकार वार्ता के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, पार्षद शांतिलाल वर्मा, जेम्स चाको, रजनीकांत व्यास, साबीर हुसैन, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय आदी मौजुद थे।
यह आरोप भी लगाए
-सीवरेज के नाम पर भी जनता को परेशान किया जा रहा है। मकानों को सिवरेज सिस्टम से जोडऩे के लिए प्रत्येक मकान में तोडफ़ोड़ करना होगी।
-फोरलेन में मनमाफिक चौड़ाई तय हो रही है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।
-सफाई व्यवस्था के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
-40 कालोनियों में लाल पानी निकल रहा है।
-आपसी खिंचतान में अभी तक निगम का बजट पेश नहीं हो पाया है।
-अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल शहर में कटोरा-ढकोरा मार्च निकालेगा।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश