रतलाम, 5 जून(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर जिले में 6 जून बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर रतलाम पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह अलर्ट पर है। मंदसौर से जुड़े मार्गो पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है, ताकि काननु-व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई स्थिति न बने। सोमवार को भी पुलिस प्रशासन ने बैठक कर अपनी तैयारियों की समीक्षा की। सूत्रों की माने तो हाइवे पर जिला पुलिस द्वारा करीब 800 का पुुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है।
मंदसौर में राहुल गांधी की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी विशेष सर्तकता बरतने का निर्णय लिया है। इसके चलते रतलाम से मंदसौर तक हाईवे पर हर 3-5 किलोमीटर में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।एसपी अमित सिंह के अनुसार जिले के पुलिस बल के साथ ही अतिरिक्त बल भी बुलवाया गया है जो रतलाम से माननखेड़ा, बड़ावदा, झाबुआ और उज्जैन से आने वाले रास्तों पर तैनात होगा। हाईवे पर करीब 800 जवान तैनात रहेंगे ।इसके साथ ही इन इलाकों में विशेष पुलिस सहायता पाइंट भी बनाए जाएंगे। हाईवे पर तैनात पुलिस बल ड्रिल यूनिफार्म के साथ किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधनों से भी लैस होगा। कानुन -व्सवस्था की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल बल एक दूसरे की मदद के लिए चंद पलों में ही एकत्रित हो सकेंगे। मंदसौर रूट के अलावा झाबुआ, उज्जैन की ओर से आने वाले रास्तों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, टोलनाकों पर उपलब्ध संसाधनों को भी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा भी प्रबंध किया जा रहा है।मंगलवार दोपहर को व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसपी अमित सिंह ने एएसपी डॉ राजेश सहाय ,एएसपी प्रदीप शर्मा के साथ जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
जिले से भी जाएगें कांग्रेस कार्यकर्ता
मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा के लिए रतलाम जिले से भी हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंदसौर जाएंगे। कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी की सभा के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी आखिरी समय तक भीड़ जुटाने के लिए सभी कोशिशों में लगे रहे। जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि मंदसौर जाने के लिए बसों के साथ दर्जनों निजी वाहनों का भी प्रयोग किया जा रहा है। सभी सेक्टर प्रभारियों, मंडलम प्रभारियों, ब्लाक अध्यक्षों आदि को कार्यकर्ताओं को लेकर जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसकी बकायदा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी।