रतलाम,30जून(खबरबाबा.काम) । मन्दसौर में हुए मासूम से दुष्कर्म हादसे में जन आक्रोश तेजी से फैलता जा रहा है । हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है कि दोषियों को तत्काल फाँसी मिलनी चाहिए ।
सिखवाल ब्राह्मण समाज ने फांसी की मांग पर जूलुस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौपा । शहर काजी अहमद अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाजजन कलेक्टर कार्यलय पहुंचे । समाजजनों ने कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन सौप कर राष्ट्रपति से मन्दसौर कांड के मुल्जिमो को फांसी देने की मांग की है ।
जनता उतरी सड़को पर
दोषियों को फांसी की सजा देने के लिये शहर की जनता भी सड़को पर उतर गई है । सयुंक्त फूल माली समाज और अनेको समाजिक संगठनों ने शनिवार को जन आक्रोश मार्च निकाला । शहर के प्रमुख चौराहों से होता हुआ स्टेशन रोड घोड़ा चौराहे पर पहुंचा और दोनों आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए आरोपियों के पुतले को फांसी के फंदे पर लटकाया ।