मुबंई, 9 जून(खबरबाबा.काम)। मानसुन की दस्तक के साथ ही मुंबई पानी-पानी हो गया है। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश हो रही है। कोकण, विदर्भ और मराठवाडा समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से मुंबई में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
मुंबई में तेज बारिश हो रही है जिससे यहां लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।कई जगहों पर काफी मात्रा में पानी भर गया है जिसकी वजह से लोग ट्रैेफिक जाम से भी जूझ रहे हैं। बारिश की वजह से मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी बाधित हुई है। ट्रेनों में हो रही देरी की वजह से लोग समय से अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश की वजह से अपने घर पर रहने की सलाह दी है। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बीएमसी ने अपने कर्मचारियों की शनिवार-रविवार की छुट्टी कैंसल कर दी थी। मौसम विभाग ने 9 से 12 जून तक तेज बारिश की आशंका जताई थी ।