रतलाम, 17जुलाई(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में अब कांग्रेस जन जागरण यात्रा निकाल रही है ।जिसके तहत पोलखोल सभा भी होगी ।रतलाम में 19 जुलाई को कांग्रेस की जन जागरण यात्रा प्रवेश करेगी।
मंगलवार को इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस यात्रा के नाम पर नौटंकी की जा रही है। रतलाम में भी यात्रा जनता को परेशान करते हुए गुजरी। प्रदेश में जहां-जहां जन आशीर्वाद यात्रा जा रही है ,उसके जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जन जागरण यात्रा निकाल रही है। 19 को यह यात्रा रतलाम में प्रवेश करेगी और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम को रानी जी के मंदिर चौराहे पर पोलखोल सभा के रूप में परिवर्तित होगी। सकलेचा ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस यात्रा के नाम पर पिछले कई दिनों से सरकारी कार्य ठप पड़ा था । प्रशासकीय महकमा सीएम की व्यवस्था में लगा हुआ था। सकलेचा ने जन जागरण यात्रा के बारे में बताया कि इस यात्रा में प्रदेश सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के इस यात्रा में शामिल नहीं होने के प्रश्न पर सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभी संगठनात्मक कार्य में व्यस्त हैं , यात्रा उन्हीं के निर्देश पर निकाली जा रही है और वे ही हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।पत्रकार वार्ता के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा, ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, राजीव रावत, यास्मीन शेरानी, जोएब आरिज आदि कांग्रेस नेता मौजूद थे।
Trending
- पीएम किसान योजना सैचुरेशन के लिये शुरू होगा अभियान
- रतलाम:बड़ी कार्रवाई-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सायबर फ्रॉड में संलिप्त 3400 और मोबाइल नंबर्स को रतलाम पुलिस ने करवाया ब्लॉक…अभी तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 7900 मोबाइल नंबर्स ब्लाक किए
- रतलाम: ये कैसा मध्याह्न भोजन- बच्चों को खीर-पूरी की जगह परोसे मुट्ठीभर परमल और सेव, वीडियो हुआ वायरल
- रतलाम: भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माहीजी के जल से बाबा महाकालेश्वर का होगा जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा
- रतलाम: बिलपांक पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी करते राजस्थान के एक युवक को किया गिरफ्तार
- 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सकुशल लौटा भारत का बेटा शुभांशु…जीत की मुस्कुराहट के साथ हाथ हिलाकर किया अभिवादन
- रतलाम: NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर जिले के दो पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन,SI सत्येंद्र रघुवंशी निरीक्षक और आरक्षक राहुल जाट प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत
- रतलाम: निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी -हैड बॉय, हैड गर्ल, उत्कृष्य विद्यार्थी तक हुए पुरस्कृत