रतलाम, 20जुलाई(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने 8 दिन पूर्व शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई ठगी की दो वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गुजरात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ठगी की रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी बड़े नोट बदलने का बोलकर कागज का बंडल थमा गए थे।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा किया ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 12 जुलाई 2018 को औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत SBI की कस्तुरबा नगर शाखा के बाहर फरियादी हर्ष पिता वीरेंद्र सिंह जादौन 18 वर्ष निवासी गांधीनगर के साथ आरोपियों ने बड़े नोट बदलने का बोलकर ठगी की वारदात की थी। आरोपी युवक से बीस हजार रुपए लेकर उसे कागज का बंडल थमा गए थे ।इस वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों ने स्टेशन और थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपज मंडी रतलाम में शेर मोहम्मद 39 वर्ष निवासी बजरंग नगर के साथ भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी शेर मोहम्मद से तीस हजार रुपए लेकर उसे भी कागज की गड्डी थमाकर फरार हो गए थे। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। जिसमें ठगी करने वाले आरोपी एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन में जाते हुए दिखाई दिए। उक्त वाहन के नंबरों के आधार पर पुलिस गुजरात निवासी वाहन मालिक तक पहुंची। वाहन मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने वाहन ड्राइवर जगदीश पिता शांति निवासी गांधीनगर गुजरात और गुलाम दस्तगीर लाला निवासी गांधीनगर गुजरात को किराए से दिया है ।इसके बाद पुलिस ने जगदीश और उसके साथी गुलाम दस्तगीर एवं वारदात के मुख्य आरोपी शिव कुमार पिता रणछोड़ निवासी गांधीनगर गुजरात को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के रुपए और वाहन भी जप्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से इस तरह की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले के खुलासे में औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक विजय सागरिया, सहायक उपनिरीक्षक शरीफ खान, आरक्षक रतन कोल्हे,तेज सिंह और साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।
Trending
- रतलाम: उज्जैन-जावरा ग्रीनफील्ड हाईवे सड़क मार्ग में आंशिक संशोधन को लेकर जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे की सीएम से चर्चा…सीएम ने कहा प्रदेश शासन किसानों व व्यापारियों के साथ अन्याय नही होने देगा
- रतलाम: शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन रतलाम में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन,45 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से किया गया रक्तदान
- रतलाम: महापौर चैंपियंस ट्रॉफी का आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ,10 टीमों के मध्य 8 दिन तक अंतरराष्ट्रीय पैटर्न पर होंगे मुकाबले
- रतलाम : माणकचौक पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल और 02 राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
- रतलाम: 1 लाख 11 हजार 111 हनुमान चालीसा पाठ का ऐतिहासिक संकल्प, रतलाम में समाज की एकता का प्रतीक बनेगा यह अभियान
- रतलाम: श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल संरक्षण का संदेश
- रतलाम: चांदनीचौक क्षेत्र में युवक पर मामूली कहासुनी में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिग, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया
- रतलाम: यह कैसी गुंडागर्दी-शहर में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण चांदनी चौक क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाले युवक को अज्ञात युवकों ने चाकू मारा