रतलाम, 7जुलाई(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राहुल पिता ईश्वर सिंह 21 वर्ष निवासी मंदसौर है। राहुल जिले में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत होकर अपने दोस्त के साथ नामली में किराए के मकान में रहता था ।शनिवार सुबह वह बाथरुम करने गया, जहां वह अचानक गिर गया। सिर पर चोट लगने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।