रतलाम ,20जुलाई(खबरबाबा.काम)। शहर को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात पर शुक्रवार शाम पूर्व गृहमंत्री एवं राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में जश्न मनाया गया। इस मौके पर डालु मोदी बाजार चौराहे पर आतिशबाजी कर एवं मिठाई वितरित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कहा कि शहर में शुरू होने जा रहे मेडिकल कॉलेज की मांग कोई नई नही है । मेडिकल कॉलेज की मांग के लिये उनके छात्र जीवन से ही संघर्ष चल रहा है । उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनता की लड़ाई थी। जिसके लिये एक महीने तक आंदोलन चला , शहर बन्द किया गया ।श्री कोठारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जब-जब विधायक रहे, उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग विधानसभा में उठाई ,लेकिन कांग्रेस सरकार के समय इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।जब भाजपा की सरकार आई और शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने फिर मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने माना और रतलाम को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी।
मेडिकल कॉलेज को लेकर पूर्व में हुए संघर्ष को याद करते हुए श्री कोठारी ने कांग्रेस नेताओ का नाम लेते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर , स्व. रामेश्वर अग्रवाल जैसे नेताओ का भी सहयोग मिला।स्व. शिव कुमार झालानी ने भी विधान सभा मे प्रश्न उठाया। जनता की यह लड़ाई आज जीत में बदली है ।
मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर श्री कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार भी व्यक्त किया । जश्न सभा को महापौर डॉ सुनीता यार्दे , अशोक चौटाला , विष्णु त्रिपाठी , पवन सोमानी सहित नेताओ ने सम्बोधित किया । इस मौके पर डालूमोदी चौराहे पर मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई ।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई