रतलाम, 30जुलाई(खबरबाबा.काम)। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ही धक्का-मुक्की के जाने की खबरों के बीच प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को पत्र लिखकर उन्हें सुरक्षा की पेशकश कर दी है। इस लेटर पॉलिटिक्स के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाना तय है।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है ।भाजपा कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं । ताजा मामला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में हुए घटनाक्रम का है। यहां उनके द्वारा सीएम कैंडिडेट को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा नाराजगी जाहिर करने और अभद्रता किए जाने की खबरें प्रसारित हुई है। हालांकि इस मामले में अभी बावरिया ने कोई जवाब नही दिया है और ना ही कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। ।
दरअसल, रविवार को बावरिया कार्यकर्ताओं से मिलने रीवा पहुंचे थे। यहां पत्रकारवार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ या सिंधिया में से किसी एक मुख्यमंत्री को पद का दावेदार बताया था।जिसको लेकर वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ अभद्रता कर दी। इस मामले में बावरिया सहित कांग्रेस ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बावरिया को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में बावरिया को पत्र लिखा है और सुरक्षा देने की पेशकश की। राजनीतिक विश्लेषक गृह मंत्री के इस पत्र के सियासी मायने निकाल रहे हैं।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची