रतलाम, 20जुलाई(खबरबाबा.काम)।द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा मई और जून 2018 में आयोजित की गई सीए फाइनल और सीए सीपीटी परीक्षा के परिणाम आईंसीएआईं द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए।
स्थानीय रतलाम ब्रांच के सचिव सीए दीपेंद्र चोपड़ा और सिकासा चेयरमेन सीए अमित वाच्छानी ने जानकारी देते हुए बताया की फाइनल परीक्षा में रतलाम सेअनमोल मूणत ने 549 अंक प्राप्त कर पुरे देश में 17वी रैंक के साथ सीए बनकर शहर का नाम गौरवान्वित किया। साथ ही 15 से अधिक की संख्या में नए सीए बनकर देशभर में फिर एक बार रतलाम शहर का परचम फहराया। फाइनल में पास होकर अनमोल मूणत, साक्षी जैन, माधव मुंदड़ा, प्रियंका सुराना, पूर्णिमा महेश्वरी, हिमानी खंडेलवाल, आकांक्षा गुप्ता, सुचिता निमजा, श्रेया पोखरना, श्रद्धा कटारिया, वेदांत वकील, सचिन माहेश्वरी आदि नए सीए बने जबकि नताशा मंगल, प्रितिशा लाठी, अनय जैन, प्राची लाठी, दीप्ती नागोरा, कृतिका पितलिया, ऋतिक मुंदड़ा, नुपुर खंडेलवाल ने प्रथम ग्रुप में और शिल्पी चोपड़ा और मेघ माहेश्वरी ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त की, वहीं सीपीटी की परीक्षा में उदय मेहता 180 अंक, सयंम दख 177 अंक, सेजल वोहरा 152 अंक, हिमांशु बम्बोरी 150 अंक, लविश कोठारी 143 अंक,मिशिका वर्मा 141 अंक,इब्राहिम पथेरिया 141 अंक, स्वर्णिम सुराना 134, हर्ष गांधी 130 अंक, अतिशय पीपाड़ा 124 अंक, परागी नीमा 127 अंक, पर्व लुणावत 117 अंक स्नेहा महेश्वरी 115 अंक,कीर्तिश लुनिया 112 अंक, सहज लुनिया 106अंक, गरिमा गेलडा 100 अंक के साथ पास हुए। रतलाम ब्रांच की और से चेयरमेंन जिंतेंद्र कासवा, वाइस चेयरमेन अर्पित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Trending
- रतलाम: यह खबर है जरूरी- 1 जनवरी 2025 से जिले में बैंकों का समय परिवर्तन, जानिए क्या रहेगा नया समय
- रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर न्यू ईयर तक चेकिंग अभियान-एक जिला बदर आरोपी सहित 03 लोगों को धारदार चाकू लेकर घूमते पकड़ा- 02 स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी
- रतलाम: सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध-रतलाम को मिलेगी आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान… निवेश क्षेत्र निरस्त होने संबंधी पत्र को मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बताया भ्रामक
- रतलाम: स्व.श्री कुशाआऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित
- रतलाम: ताल पुलिस ने 24 किलो अवैध गांजे के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रतलाम: तीन दोस्तो के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा-दोस्त ही निकले मास्टर माइंड, साथियों के साथ मिलकर दिलाया वारदात को अंजाम
- रतलाम: पार्श्व गायक मो. रफी के 101वें जन्मदिवस पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ का हुआ आयोजन, 3 घंटे से ज्यादा चला गीत-संगीत की प्रस्तुति का दौर-विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्यों के लिए 7 शख्सियतों का किया सम्मान