रतलाम, 20जुलाई(खबरबाबा.काम)।द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा मई और जून 2018 में आयोजित की गई सीए फाइनल और सीए सीपीटी परीक्षा के परिणाम आईंसीएआईं द्वारा शुक्रवार को घोषित किए गए।
स्थानीय रतलाम ब्रांच के सचिव सीए दीपेंद्र चोपड़ा और सिकासा चेयरमेन सीए अमित वाच्छानी ने जानकारी देते हुए बताया की फाइनल परीक्षा में रतलाम सेअनमोल मूणत ने 549 अंक प्राप्त कर पुरे देश में 17वी रैंक के साथ सीए बनकर शहर का नाम गौरवान्वित किया। साथ ही 15 से अधिक की संख्या में नए सीए बनकर देशभर में फिर एक बार रतलाम शहर का परचम फहराया। फाइनल में पास होकर अनमोल मूणत, साक्षी जैन, माधव मुंदड़ा, प्रियंका सुराना, पूर्णिमा महेश्वरी, हिमानी खंडेलवाल, आकांक्षा गुप्ता, सुचिता निमजा, श्रेया पोखरना, श्रद्धा कटारिया, वेदांत वकील, सचिन माहेश्वरी आदि नए सीए बने जबकि नताशा मंगल, प्रितिशा लाठी, अनय जैन, प्राची लाठी, दीप्ती नागोरा, कृतिका पितलिया, ऋतिक मुंदड़ा, नुपुर खंडेलवाल ने प्रथम ग्रुप में और शिल्पी चोपड़ा और मेघ माहेश्वरी ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त की, वहीं सीपीटी की परीक्षा में उदय मेहता 180 अंक, सयंम दख 177 अंक, सेजल वोहरा 152 अंक, हिमांशु बम्बोरी 150 अंक, लविश कोठारी 143 अंक,मिशिका वर्मा 141 अंक,इब्राहिम पथेरिया 141 अंक, स्वर्णिम सुराना 134, हर्ष गांधी 130 अंक, अतिशय पीपाड़ा 124 अंक, परागी नीमा 127 अंक, पर्व लुणावत 117 अंक स्नेहा महेश्वरी 115 अंक,कीर्तिश लुनिया 112 अंक, सहज लुनिया 106अंक, गरिमा गेलडा 100 अंक के साथ पास हुए। रतलाम ब्रांच की और से चेयरमेंन जिंतेंद्र कासवा, वाइस चेयरमेन अर्पित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे