रतलाम 10 अगस्त,(खबरबाबा. काम) ।कलेक्टरश्रीमती रुचिका चौहान ने आजनामली के समीप भदवासा स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षु पटवारियों से कहा कि वे 24 घंटे नौकरी के लिए तैयार रहें,क्योंकि पटवारी का पद एक विशिष्ठ कार्य पद्धति लिए हुए है। पटवारी को विविध प्रकार के कार्य करना होते हैं, लेकिन इससे उसकी कार्यदक्षता में भी निरन्तर वृद्धि होती रहती है। पटवारी को लोक व्यवहार भी अच्छे से आना चाहिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार,अधीक्षक भूप्रबंधन नित्यानन्द पाण्डे भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भदवासा में 151 नवनियुक्त पटवारी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रशिक्षण ले रहे पटवारियों से कहा कि उनका पद बडा जिम्मेदारी भरा है। उन्हें जमीनी हकीकत से सदैव वाकिफ रहना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान वे सदैव जिज्ञासु रहें, कुछ भी पूछने में संकोच नहीं करें। प्रशिक्षुओं के जिले में पर्यटन की व्यवस्था भी की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए मौजूद संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शासन द्वारा योजनाबद्ध रूप से तैयार किया गया है। प्रशिक्षण सुविधाएं भी बेहतर ढंग से मुहैया करवाई गई हैं। कलेक्टर ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे सदैव पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करें, इससे आप ज्ञान से अपडेट होते रहेंगे।
कलेक्टर ने प्रशिक्षु पटवारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने दायित्व निर्वहन के दौरान सदैव संयम बरतें, जनहित में संवेदनशील रहें। मानवीयता से ओतप्रोत रहें। इस अवसर पर संयु्क्त कलेक्टर रणजीत कुमार तथा अधीक्षक भू-अभिलेख नित्यानन्द पाण्डे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ट्रेनर्स भी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी…450 खिलाड़ियों की बोली में 14 टीमों ने खरीदे 225 खिलाड़ी
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम में गुंडे बदमाशों के खिलाफ रात भर चली पुलिस की काबिंग गश्त, लंबे समय से फरार 19 स्थाई वारंट और 58 गिरफ्तारी वारंट किए तामील… ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुई चैकिंग
- रतलाम: पुलिस ने घेराबंदी कर रोका पिकअप वाहन, 40 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, एसपी अमित कुमार ने प्रदान किए पदक
- रतलाम: हत्या – पुलिया के नीचे पाइप के अंदर मिली लाश, पत्थरों से कुचला…. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी
- रतलाम: पोथी पूजन यात्रा के साथ हुआ चार दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा का शुभारंभ
- रतलाम: पुलिस की बड़ी सफलता-24 घंटे के अंदर किया लाखों की चोरी का पर्दाफाश, घर का कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड… तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना,चांदी और नगदी सहित 65 लाख रुपए का सामान बरामद… जानिए पुलिस ने किस तरह किया मामले का पर्दाफाश और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कहां गए, क्या किया…