रतलाम 10 अगस्त,(खबरबाबा. काम) ।कलेक्टरश्रीमती रुचिका चौहान ने आजनामली के समीप भदवासा स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नवनियुक्त पटवारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर ने प्रशिक्षु पटवारियों से कहा कि वे 24 घंटे नौकरी के लिए तैयार रहें,क्योंकि पटवारी का पद एक विशिष्ठ कार्य पद्धति लिए हुए है। पटवारी को विविध प्रकार के कार्य करना होते हैं, लेकिन इससे उसकी कार्यदक्षता में भी निरन्तर वृद्धि होती रहती है। पटवारी को लोक व्यवहार भी अच्छे से आना चाहिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार,अधीक्षक भूप्रबंधन नित्यानन्द पाण्डे भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भदवासा में 151 नवनियुक्त पटवारी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रशिक्षण ले रहे पटवारियों से कहा कि उनका पद बडा जिम्मेदारी भरा है। उन्हें जमीनी हकीकत से सदैव वाकिफ रहना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान वे सदैव जिज्ञासु रहें, कुछ भी पूछने में संकोच नहीं करें। प्रशिक्षुओं के जिले में पर्यटन की व्यवस्था भी की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए मौजूद संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शासन द्वारा योजनाबद्ध रूप से तैयार किया गया है। प्रशिक्षण सुविधाएं भी बेहतर ढंग से मुहैया करवाई गई हैं। कलेक्टर ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे सदैव पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करें, इससे आप ज्ञान से अपडेट होते रहेंगे।
कलेक्टर ने प्रशिक्षु पटवारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने दायित्व निर्वहन के दौरान सदैव संयम बरतें, जनहित में संवेदनशील रहें। मानवीयता से ओतप्रोत रहें। इस अवसर पर संयु्क्त कलेक्टर रणजीत कुमार तथा अधीक्षक भू-अभिलेख नित्यानन्द पाण्डे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ट्रेनर्स भी उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: हिन्दू युवा जनजाति संगठन कार्यकारणी में नए दायित्व, डोडियार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
- रतलाम: मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच जिला पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र-पूजन
- रतलाम: नेहरू स्टेडियम और बरबढ मेला परिसर में आज रात आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन
- रतलाम शहर विधानसभा मे भाजपा सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण
- रतलाम: अपने 3 साल के मासूम बच्चे को बाजार में एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया पिता… सीसीटीवी कैमरे की मदद से पिता तक पहुंची पुलिस,बच्चे की काउंसलिंग कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
- रतलाम: रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा तैयार किया गया यातायात डाइवर्जन प्लान… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम : मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा दीनदयाल नगर, मोमिनपुरा एवं रामगढ़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण….कहा-मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा
- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन- कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे