रतलाम,26अगस्त(खबरबाबा.काम)। अज्ञात बदमाशों ने शनिवार-रविवार की रात शहर की मंगलमूर्ति कॉलोनी के दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों परिवार रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए बाहर गया था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रविवार सुबह घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
चोरी की एक घटना निवासी सावरिया निनामा के यहां हुई तो दूसरी पड़ोस में रहने वाले अनिमेष सिंह के यहां हुई। हालाकि इन दोनों ही घरों से चोरों को बहुत ज्यादा कुछ हाथ नहीं लग सका है। एक स्थान से चोर सोने के कान के टॉप्स ले गए है, तो दूसरी जगह से कुछ नकदी चोरी गई। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिवार के अनुसार घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने पर उसमें कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। संभवत: चोरी की इस वारदात को उनके द्वारा अंजाम दिया गया होगा।
मंगलमूति निवासी सावरिया निनामा ने बताया कि चोर उसके यहां से दस ग्राम वजनी सोने केटाप्स व तीन जोड़ पायजेप ले गए है। बाकी सामान की तलाश में उनके द्वारा पूरे घर का सामान बिखेर दिया गया। घटना का खुलासा रविवार सुबह साली विमला के घर पहुंचने पर हुआ। उसने फोन पर घटना की सूचना दी। वह परिवार के साथ सरवन के समीप ग्राम सेमलखेड़ा में रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए गए थे। चो.री की सूचना पर वह घर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
चोरों ने यहीं पास में रहने वाले अनिमेष सिंह के यहां भी चोरी की। वह घर में गए लेकिन उन्हे कुछ अधिक सामान यहां पर नहीं मिला। अनिमेष की माने तो उनके इस घर पर माता-पिता रहते है। वह शनिवार को गौतमपुरा गए थे, सूचना पर रविवार सुबह घर पहुंचे। उनसे चर्चा हुई तो उन्होने बताया कि कुछ नकदी व थोड़े सिक्के गए है।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त