रतलाम ,(खबरबाबा. काम) । रतलाम में चातुर्मास के दौरान धर्म की गंगा बह रही है । आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म. सा. , दिगम्बर जैन समाजके संत प्रमाण सागर जी महाराज एवं बंधु बेलड़ी जिनचंदसागर जी तथा हेमचंद सागर जी महाराज के मुखारविंद से हज़ारों श्रद्धालु प्रवचन का लाभ ले रहे है । पूरा रतलाम शहर धर्ममय हो गया है। खबरबाबा डॉट कॉम इन महान संतों की वाणी को प्रतिदिन आप तक पहुंचाने की शुरुआत कर रहा है । अब आप प्रतिदिन इन संतो के प्रवचनों को पढ़िए ख़बरबाबा डॉटकॉम पर ।