रतलाम, 14अगस्त(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने नामली थाना क्षेत्र में एक अवैध शराब कारखाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं ।पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें से 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार दोपहर को एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली सफलता की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। मंगलवार सुबह एसपी गौरव तिवारी को मुखबिर से नामली थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरा में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने एएसपी प्रदीप शर्मा और एसडीओपी मान सिंह चौहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने ग्राम नयापुरा में सूचना के आधार पर दबिश दी, जहां अवैध शराब कारखाना संचालित होना पाया गया ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मौके से आरोपी जीतेंद्र सिंह और गट्टू सिंह निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया गया है ।इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मकान मालिक सहित आठ आरोपी बनाए हैं ।शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मौके से यह सामान मिला
पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियों वाहन में रखी 16 पेटी देशी मसाला शराब और एक अन्य चार पहिया वाहन में रखी हुई 18 पेटी देसी मसाला शराब बरामद की है। इसके अलावा 17 पेटी लाल मसाला शराब 26 पेटी देशी शराब सहित कुल 693 बल्क लीटर शराब बरामद की गई है। मौके से शराब के ढक्कन, सील करने की मशीन, शराब बनाने के अन्य उपकरण और शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाला तरल पदार्थ और केमिकल भी बरामद किए गए हैं। मौके से एक एयर गन और तलवार भी जप्त की गई है।
कॉल डिटेल निकालने में जुटी पुलिस
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल निकाल रही है ,ताकि उनके संपर्कों के बारे में पता किया जा सके ।यदि इस मामले में किसी विभागीय कर्मचारी अधिकारी या अन्य विभाग की लापरवाही या संलिप्त सामने आई तो संबधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि आरोपियों से भी पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में एसआई दिनेश राठौर, प्रधान आरक्षक शिवनारायण नामदेव ,लक्ष्मी नारायण, दीपक बोरासी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह ,रितेश सिंह, अनिल, जुझार सिंह, बहादुर सिंह ,विजय पंजाबी, बुदन, बलराम पाटीदार, और चालक मुकेश भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।एसपी गौरव तिवारी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू