रतलाम, 14अगस्त(खबरबाबा.काम)। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने नामली थाना क्षेत्र में एक अवैध शराब कारखाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं ।पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें से 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार दोपहर को एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस को मिली सफलता की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। मंगलवार सुबह एसपी गौरव तिवारी को मुखबिर से नामली थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरा में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने एएसपी प्रदीप शर्मा और एसडीओपी मान सिंह चौहान को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने ग्राम नयापुरा में सूचना के आधार पर दबिश दी, जहां अवैध शराब कारखाना संचालित होना पाया गया ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मौके से आरोपी जीतेंद्र सिंह और गट्टू सिंह निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया गया है ।इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मकान मालिक सहित आठ आरोपी बनाए हैं ।शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मौके से यह सामान मिला
पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियों वाहन में रखी 16 पेटी देशी मसाला शराब और एक अन्य चार पहिया वाहन में रखी हुई 18 पेटी देसी मसाला शराब बरामद की है। इसके अलावा 17 पेटी लाल मसाला शराब 26 पेटी देशी शराब सहित कुल 693 बल्क लीटर शराब बरामद की गई है। मौके से शराब के ढक्कन, सील करने की मशीन, शराब बनाने के अन्य उपकरण और शराब बनाने के लिए उपयोग में आने वाला तरल पदार्थ और केमिकल भी बरामद किए गए हैं। मौके से एक एयर गन और तलवार भी जप्त की गई है।
कॉल डिटेल निकालने में जुटी पुलिस
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल निकाल रही है ,ताकि उनके संपर्कों के बारे में पता किया जा सके ।यदि इस मामले में किसी विभागीय कर्मचारी अधिकारी या अन्य विभाग की लापरवाही या संलिप्त सामने आई तो संबधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि आरोपियों से भी पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में एसआई दिनेश राठौर, प्रधान आरक्षक शिवनारायण नामदेव ,लक्ष्मी नारायण, दीपक बोरासी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह ,रितेश सिंह, अनिल, जुझार सिंह, बहादुर सिंह ,विजय पंजाबी, बुदन, बलराम पाटीदार, और चालक मुकेश भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।एसपी गौरव तिवारी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री ने फिर की रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की प्रशंसा, जानिए क्यों दी बधाई
- रतलाम:25 साल बाद एक बार फिर ए.पी.एस गहरवार बने रतलाम नगर निगम कमिश्नर, जानिए कब लेंगे चार्ज
- रतलाम: नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली बैठक, जानिए कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए क्या निर्देश
- रतलाम रेंज के नवागत डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, जानिए नए डीआईजी के बारे में
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का पहला दिन: सुबह पहले जनसुनवाई की ,फिर ली अधिकारियों की बैठक, दिए यह निर्देश
- रतलाम: रॉयल कालेज के 100 विद्यार्थियों के दल का 7 दिवसीय गोवा टूर सम्पन्न, कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
- अद्भुत खगोलीय घटना: आज आकाश में दिखने जा रहा चांद और शुक्र से भी दुर्लभ नजारा, पांच ग्रहों की होगी एक साथ परेड, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे
- रतलाम: नवागत एसएसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रात में रतलाम पहुंचकर संभाला पदभार