भोपाल, 25सितम्बर(खबरबाबा.काम)। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ के जरिए भाजपा ने प्रदेश में अपने चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है.कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ में आए लाखों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ-सबसे मज़बूत’ का नारा भी दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ एक समृद्ध देश और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करें. कार्यकर्ता संकल्प लें कि वो बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देंगे.
महाकुंभ के ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरा. पार्टी के इस महाकुंभ में लाखों कार्यकर्ता आए.
बीजेपी ने इस महाकुंभ के लिए मंगल होगा बीजेपी का महाकुंभ, ये नया नारा दिया था. मंच पर लिखा गया था- लहराएगा परचम फिर से चौथी बार, जनता की पुकार फिर बीजेपी सरकार.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा जो पार्टी 125 साल से भी ज्यादा पुरानी हो, जिसके पास नेताओं की पूरी फौज हो, जिसने 60 साल तक शासन किया, उसकी इतनी दुर्गति क्यों हुई. कांग्रेस को अब सूक्ष्म यंत्र लेकर निकलना पड़ता है कि कहीं कांग्रेस बची है कि नहीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधने हुए कहा कि 125 साल पुरानी पार्टी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि उसे गठबंधन के लिए छोटे दलों के पास जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को गठजोड़ के लिए सहयोगी मिल भी जाएं तो भी यह गठबंधन सफल नहीं होगा.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘वह (कांग्रेस) कीचड़ इसलिए उछाल रही है, क्योंकि उसे यह आसान लगता है… वह पहले भी छींटाकशी करते रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप हमारे ऊपर जितना कीचड़ फेंकोगे, कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) उतना ही खिलेगा.’
पीएम मोदी ने इस महाकुंभ में लाखों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा, विश्व में हम ही एक ऐसी पार्टी हैं, जिस पार्टी की विचारधारा को एक शब्द में जाना जाता है वो है एकात्म मानववाद. विश्व में और कोई नहीं ऐसा. हम अकेले हैं जो सिर्फ और सिर्फ मानवता के लिए काम कर रहे हैं. ये गौरव की बात है. 19 राज्यों में सरकार, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होना सौभाग्य है. लेकिन बीजेपी का सदस्य होना उससे बड़ा सौभाग्य है.
उससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा आज दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संकल्प लेने का दिन है. आज देश में 11 करोड़ बीजेपी कार्यकर्ता हैं, देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है यानी देश के 70 फीसदी इलाके पर बीजेपी की सरकार है, लेकिन ये सर्वोच्च नहीं हैं. हमें अभी अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करना है. हम इस महाकुंभ से बीजेपी का झंडा और ऊपर ले जाने का संकल्प लेकर जाएं. हमें विधानसभा और लोकसभा में भाजपा की सुनामी लानी है.
इस महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष शाह का स्वागत किया. उन्होंने कहा कांग्रेस गुस्से में आग बबूला है, लेकिन वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऊटपटांग आरोप लगाकर हमारे कार्यकर्ताओं के धैर्य की परीक्षा ना लें.
मुख्यमंत्री ने राफेल डील पर मोदी पर लगे आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब भी दिया. शिवराज ने कहा, ‘राहुल मुझे घोषणा मशीन कहा था, लेकिन राहुल खुद तो फन मशीन हैं.’
शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा, देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं, इसलिए उनका स्वागत है. मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास में भरपूर सहयोग दिया. मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन में अभूतपूर्व विकास हुआ.
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में