रतलाम 22 सितम्बर (खबरबाबा. काम) । बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा 23 सितम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे आयोजित इस समारोह में रतलाम शहर के एम.पी. व सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण 2000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। समारोह में प्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम शहर के एम.पी. एवं सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान होगा। इस अवसर पर प्रथम 107 विद्यार्थियों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2015 में 1550, वर्ष 2016 में 1600 एवं वर्ष 2017 में करीब 2000 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया था। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सलाहकार, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, सोना शर्मा, मनीषा शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को टाइटन रिस्ट वॉच एवं मोमेन्टो प्रदान किया जाएगा। समारोह में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण पत्र एवं मेधावी विद्यार्थियों के गिफ्ट कुपन सभी स्कूलों में भिजवा दिए गए है। उन्होंने समारोह में मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक उपस्थिति का आह्वान किया है। सीरियल ‘‘मिले जब हम-तुम’’ ने दी अर्जुन को पहचान प्रतिभा सम्मान समारोह मेें विशेष रूप से उपस्थित फिल्म एवं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी 14 वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने वर्ष 2004 में बालाजी टेलीफिल्मस के शो ‘कार्तिक’ से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद कई टीवी-शो में काम किया, लेकिन उन्हें असल पहचान सीरियल ‘मिले जब हम-तुम’ से मिली। इसके बाद बालाजी के टीवी-शो ‘नागिन’ में वे मोनी रॉय के साथ दिखाई दिए। वे रोड डायरिस, बॉक्स क्रिकेट लीग, फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-7, डांसिंग रियलिटी-शो झलक दिखला जा-9 में दिखाई दिए। टीवी-शो के अलावा अर्जुन ने फुल-फुकरे, आई गेस, काट इन द वेब और डायरेक्ट इश्क फिल्मों में काम किया। अपने कॅरियर में वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए शेर गोल्ड अवॉर्ड्स, कलाकार अवॉर्ड्स एवं जी गोल्ड अवॉर्ड्स अर्जित कर चुके है। हाल ही में कलर्स टीवी पर इनका ‘ईश्क में मरजावॉ’ सीरियल चल रहा है।
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू