रतलाम,9सितम्बर(खबरबाबा.काम)। जावरा पुलिस ने रविवार दोपहर को एक स्थान पर दबिश देकर तीन व्यक्ति को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के कब्जे से एक लाख से अधिक की नगद राशि बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी के द्वारा जुआ-सट्टा,स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में जावरा शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरानी धान मंडी के पास एक ऑटो पार्ट्स दुकान की तीसरी मंजिल पर तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। जिनसे 1 लाख 16 हजार रूपए नगद , एक ताश की गड्डी और 4 मोबाइल जप्त किए । तीन आरोपी नीलेश, विशाल और मुकेश के खिलाफ जुआ एक्ट के तहतप्रकरण दर्ज किया गया है।