रतलाम 24 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम बस सर्विस लिमि. बोर्ड की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में आयोजित
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि रतलाम बस सर्विस लिमि. के कार्यां को प्रभावी रूप देने के लिए एसडीएम रतलाम शहर श्री राहुल धोटे इसके मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। सीईओ इसके सम्बन्ध में निर्णयों पर तेजी से अमल कराएंगे। इसकी प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी लाएंगे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान,आरबीएसएल के मुख्य आपरेटिंग ऑफिसर श्री मनोज शर्मा, निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीटी बस के स्टाप निर्माण तथा इसके लिए शहर में स्थानों का निर्धारण कार्य में अब तेजी लाई जाएगी। इसके साथ ही पार्किंग स्थलों के विकास तथा विज्ञापनों के लिए स्थान निर्धारण भी किए जाएंगे। सीटी बस संचालन बोर्ड में कलेक्टर भी सम्मिलित रहेगी।