रतलाम 29 सितम्बर(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने विधानसभा निर्वाचन- 2018 के लिए निर्वाचन की घोषणा से प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता अवधि के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों, रेडियो चैनल, निजी एफएम चैनल, पेड न्यूजकी समीक्षा के लिए जिला स्तर पर सतत मानिटरिंग कमेटी का गठन किया है।
जिला जनसम्पर्क अधिकारी के मार्गदर्शन में उक्त दायित्व का निर्वहन करने वाले दल प्रभारी सहयोगी कर्मचारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। प्रातः 6 से 2 बजे तक के दल में दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री मनोज दोहरे एवं जे.सी. पण्डया तथा सहायक कर्मचारी कामरान खान पठान, शुभम भार्गव, सत्यनारायण राठौर रहेंगे। दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक के दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक किशोर डाबर एवं राजेन्द्र सिंह जामोद तथा सहयोगी कर्मचारी गोपाल पारगी, अशोक मालवीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईश्वरलाल बूच रहेंगे। रात्रि 10से प्रातः 6 बजे तक के दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक दिनेश बोरासी एवं वरिष्ठ अध्यापक ललित मेहता, सहयोगी कर्मचारी अमृतलाल सांखला, दिनेश मोरवाल तथा किशोर डामोर रहेंगे।
स्थाई निगरानी दल गठित
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विधानसभावार स्थाई निगरानी दलों का गठन किया गया है। ये दल निर्वाचन की घोषणा होने की दिनांक से निर्वाचन के परिणामों के सात दिन बाद तक प्रतिदिन क्रियाशील रहेंगे। 219-रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र नामली, माणक चौक, दीनदयाल नगर,औद्योगिक क्षेत्र, स्टेशन रोड़, सैलाना, रावटी,बिलपांक के लिए 9 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 220- रतलाम शहर के पुलिस थाना क्षेत्र,औद्योगिक क्षेत्र, माणक चौक, दीनदयाल नगर,स्टेशन रोड़ एवं जीआरपी थाना क्षेत्र के लिए 9मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 221- सैलाना (अजजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र सैलाना एवं सरवन, बाजना, रावटी, शिवगढ़ के लिए 12मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 222 – जावरा के लिए पुलिस थाना क्षेत्र शहर औद्योगिक क्षेत्र,पिपलोदा, रिंगनोद एवं कालूखेड़ा के लिए 15मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 223 – आलोट (अजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र आलोट, ताल,बरखेड़ा, बड़ावदा के लिए 12 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
फ्लाईंग स्क्वाड का गठन
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत अवैधानिक कार्यां पर निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्रवार फ्लाईंग स्क्वाड दलों का गठन किया गया है। 219- रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र नामली,माणक चौक, दीनदयाल नगर, औद्योगिक क्षेत्र,स्टेशन रोड़, सैलाना, रावटी, बिलपांक के लिए 9मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 220- रतलाम शहर के पुलिस थाना क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र,माणक चौक, दीनदयाल नगर, स्टेशन रोड़ एवं जीआरपी थाना क्षेत्र के लिए 9 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 221- सैलाना (अजजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र सैलाना एवं सरवन, बाजना,रावटी, शिवगढ़ के लिए 12 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 222- जावरा के लिए पुलिस थाना क्षेत्र शहर औद्योगिक क्षेत्र, पिपलोदा, रिंगनोद एवं कालूखेड़ा के लिए 15 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 223- आलोट (अजा) के लिए पुलिस थाना क्षेत्र आलोट, ताल, बरखेड़ा, बड़ावदा के लिए 12 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। उक्त दल की गई कार्यवाही की विडियोग्राफी होगी। उक्त दल आदर्श आचार संहिता तथा उसके उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर कार्य करेंगे।
Trending
- रतलाम: नवागत एसपी अमित कुमार ने लिया चार्ज, दोपहर में ली अधिकारियों की बैठक, आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
- रतलाम: मुंबई व्यापार बोर्ड की बैठक में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे मंत्री चेतन्य काश्यप
- रतलाम: पत्रकार दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि बढ़ाने के विरोध में रतलाम प्रेस क्लब ने ज्ञापन सौंपा,- फर्जी और ब्लेकमेलर पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग
- बड़ा बनने का मौका है, भाजपा का सदस्यता अभियान- पूर्व प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया,रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान की समीक्षा,रतलाम जिले में अब तक बने 41,000 सदस्य
- रतलाम:सर्व हिंदू समाज ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन… पुलिस की मारपीट से युवक की मौत का आरोप, जांच और कार्रवाई की मांग
- रतलाम: धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेज का प्रकरण दर्ज होने के महीनों बाद भी अभी तक आरोपित कॉलोनाइजर अनिल झालानी की गिरफ्तारी नहीं-भाजपा नेता एवं फरियादी मनीष शर्मा ने एसपी को दिया आवेदन
- रतलाम: कल रतलाम आकर पद्भार ग्रहण करेंगे जिले के नए एसपी अमित कुमार, नरसिंहपुर एसपी रहते मादक पदार्थ तस्करों पर की प्रभावी कार्रवाई… जानिए जिले के नए एसपी के बारे में
- रतलाम एसपी राहुल लोढा का तबादला, अमित कुमार होंगे जिले के नए एसपी…. भाजपा नेताओं एवं हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रतलाम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए दिया था ज्ञापन