रतलाम 7 सितम्बर(खबरबाबा.काम)।जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज पुलिस कंट्रोल रूम पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी गणेश उत्सव, गणेश चतुर्दर्शी, ढोल ग्यारस त्यौहारों तथा मोहर्रम के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। सौहार्दपूर्ण एवं शांति के साथ आयोजनों को सम्पन्न करने का विश्वास दिलाया गया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, निगम आयुक्त एस.के सिंह और सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कहा गया कि पर्यावरण के दृष्टिगत गणेश उत्सव के दौरान मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं के लिए आम जनमानस को प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न आयोजनो को सुचारू रूप से निर्विध्न सम्पन्न कराने के लिए आयोजकों की बैठक सीटी एसडीएम तथा सीएसपी द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें छोटे-छोटे बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने नगर निगम को विभिन्न आयोजनों पर मार्गों की सफाई पेचवर्क तथा आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अभी रोजाना 15 से 20आवारा पशुओं को पकड़ने की रिपोर्टिंग प्राप्त हो रही है। निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेजी लाकर यह संख्या तिगुनी की जाए।
सदस्यों द्वारा छतरीपुल मार्ग के दोनों साईड फिसलन की स्थिति निर्मित होने की जानकारी पर कलेक्टर ने नगर निगम को सुधार के निर्देश दिए। शहर में आमजन द्वारा विभिन्न निर्माणों के पश्चात बची हुई निर्माण सामाग्री सड़क पर ही फैलाने की जानकारी पर कलेक्टर ने कहा कि पहले लोगों को ताकीद की जाए कि वह सामाग्री हटा लेवे, अन्यथा नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा। बताया गया कि विभिन्न पाण्डालों को बिजली का अस्थाई कनेक्शन आयोजको को लेना होगा विसर्जन स्थलों पर तैराको तथा पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। पाण्डालों की स्थापना की पूर्व जानकारी आयोजकों से ली जाएगी। इस दौरान फायर फाईटर, एम्बुलेस तथा चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि इस दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजक अपनी प्लानिंग से अवगत कराए,जिसमें निर्धारित मार्गो की जानकारी पाण्डालों के स्थल, पाण्डालों में कार्यकर्ताओं की जानकारी, आरती के समय आदि जानकारी सम्मिलित होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर में बाईक सवारों द्वारा राह चलते नागरिकों के साथ की जाने वाली उद्दण्डता पर फौरन एक्शन ली जाएगी। ऐसे तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। जिन मार्गो पर शिकायतें मिली है वह सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे।
बैठक में सदस्यों के ध्यान आकर्षण पर कलेक्टर ने धराड़ टोल गेट पर गाड़ियों के सुचारू आवागमन व्यवस्था हेतु आवश्वस्त किया। सदस्यों ने कहा कि इस टोल गेट पर गाड़ियों के गुजरने में लम्बा समय लगता है, टोल गेट संचालक द्वारा कारों के लिए पृथक से गेट निर्धारित नहीं किया जाता है। इससे ट्रकों के बीच में कारे फँसी रहती है। रतलाम नगर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को चालू करने के लिए कलेक्टर ने निगम आयुक्त को टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए। इस नंबर पर नागरिक फोन करके बंद लाईटों की सूचना दे सकेंगे।
Trending
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण
- रतलाम: सैलाना पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खेतों में पहुंचकर जाना फसल का हाल,करिया में किसान चौपाल लगाई,कहा- सरकार किसानों के साथ खड़ी