रतलाम, (खबरबाबा. काम) । जनवादी लेखक संघ जिला इकाई द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस काव्य गोष्ठी एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सारगर्भित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश आनंद और अध्यक्षता डॉ. ओमप्रकाश एरन ने की।
जनवादी लेखक संघ के सचिव श्री रणजीत सिंह जी राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कवि एवं समालोचक रमेश शर्मा ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अनछुए पहलू की जानकारी दी ।गोष्ठी में श्याम माहेश्वरी ने कविता मुझे दीप जलाओ सुनाई ।सुभाष यादव ने मुझे मत रोको कविता सुनाई ।लक्ष्मण पाठक ने भी काव्य पाठ किया ।जन्मेजय उपाध्याय ने अपनी कविता में कुछ इस तरह कहा कि ‘कुछ ऐसा कर दिखाओ, गुमान जिसका हो, अभिमान करे पीढ़ियां ‘। रणजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि ‘अखलाक अभी जिंदा है, लड़ाई अभी हमें और लड़ना है ‘।शिव कुमार दीक्षित ने महा रावण पर कविता सुनाई ।सुरेश आनंद ने शिक्षा में क्रांति पर कविता सुनाई। डॉ ओमप्रकाश एवम नेकविता पाठ पश्चात अंग्रेजी के प्राध्यापक विष्णु खरे को श्रद्धांजलि देते हुए उनके समग्र कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुधी श्रोता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश कुमावत तथा आभार लक्ष्मण पाठक ने माना।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण