रतलाम , 7अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश ऑब्स्ट्रक्टिव और गायनेकोलॉजिस्ट सोसायटी (AMPOGS) का 13th दो दिवसीय अधिवेशन रतलाम में संपन्न हुआ। अधिवेशन के संबंध में आयोजन समिति चेयरमैन डा. डाली मेहरा ने जानकारी दी।

अधिवेशन के मुख्य बिंदु
• देशभर से 200 से अधिक चिकित्सको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
• 70 से अधिक चिकित्सको ने अपने अनुभवो का कई विषयों पर अधिवेशन में योगदान दिया
• जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, बंगलोर, अहमदाबाद, ग्वालियर, नागपुर और मध्यप्रदेश के कई नगरो से आये चिकित्सक
• रतलाम स्त्री रोग विशेषज्ञ की एसोसिएशन द्वारा रतलाम में किया गया अधिवेशन
• शहर विधायक चैतन्य काश्यप, डिप्टी डायरेक्टर मेटर्नल हेल्थ – डॉ. अर्चना मिश्रा, रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित, मध्यप्रदेश ऑब्स्ट्रक्टिव और गायनेकोलॉजिस्ट सोसायटी की अध्यक्ष डॉ, चंदनबाला फाफ़रिया, डॉ. अनुपमा दवे (इंदौर), डॉ. कुमुद भागवत (इंदौर), डॉ. शैला सुप्रे (ग्वालियर), डॉ. कविता सिंह (जबलपुर), रतलाम शहर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, रतलाम स्त्री रोग एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. डॉली मेहरा द्वारा किया गया अधिवेशन का विधिवत शुभारम्भ,
• संचालन डॉ. मनीषा माहेश्वरी व आभार डॉ. शैफाली शाह ने किया
• डॉ. लीला जोशी को “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से नवाज़ा गया

दो दिवसीय अधिवेशन में इन विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गयी
• बांझपन के विषय पर सेमिनार किया गया, जिसमे बच्चेदानी की TB के बारे में नए टेस्ट व इलाज के बारे में बताया गया|
• बढ़ती उम्र में प्रेगनेंसी और हाई रिस्क प्रेगनेंसी में माँ और बच्चे का किस प्रकार ध्यान रखा जाये? महिलाओ में बार बार एबॉर्शन होने के कारण?
• प्रेगनेंसी में ब्लड प्रेशर बढ़ने से कैसे बचाव किया जाये?
• कम उम्र में बच्चे दानी का निकालना और मरीजो को कैसे बगैर ओपरेशन के इलाज करना
• बच्चे दानी के कैंसर से बचाव के लिए उपयोग लाए जाने वाले वैक्सीन
• अत्यधिक रक्त स्त्राव डिलीवरी के बाद में एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है, मातृत्व मृत्यु के लिए| इस और किस प्रकार सावधानी रखी जाये? किस प्रकार ब्लड कॉम्पोनेन्ट का उपयोग किया जाये? और किस तरह ओपरेशन से इसे रोका जाये?
• मेडिको लीगल वर्कशॉप में मरीजो के प्रोसीजर की विस्तृत जानकारी दी गयी|