रतलाम(ख़बरबाबा.कॉम)।प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की घटना को आमजन में जरूर आश्चर्य से देखा जा रहा है लेकिन इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई थी। कांग्रेस हाईकमान और गुड्डू की पटरी नहीं बैठ पाने के कारण यह होना तय माना जा रहा था।
कांग्रेस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस मामले की स्क्रिप्ट हाईकमान ने बहुत पहले ही लिख दी थी । पुत्र को आलोट से टिकिट दिलाने की जिद्द के कारण ने ही गुड्डू को कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया । इधर भाजपा ने गुड्डू को पार्टी में शामिल करके एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है, आलोट विधानसभा सीट जो उसे खतरे में दिखाई दे रही थी उसे अब मजबूत हुआ मान रही है । लेकिन गुड्डू के भाजपा में जाने के बाद उज्जैन जिले में कांग्रेसियो ने आतिशबाजी कर जो जश्न मनाया है उससे यह स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं गुड्डू को लेकर कांग्रेस में अंदर ही अंदर नाराजी थी । उज्जैन के कांग्रेस नेताओं का मानना है कि गुड्डू के भाजपा में जाने से उज्जैन जिले में कांग्रेस को नुकसान नही बल्कि फायदा होने वाला है । काग्रेसियों का तो यहां तक कहना है कि कांग्रेस में अब गुटबाज़ी खत्म हो जाएगी और कॉग्रेस इस विधानसभा चुनाव में ताकतवर होकर उभरेगी । इधर उज्जैन जिले की जिस घटिया विधानसभा से गुड्डू को भाजपा से लड़ाने की बात हो रही है वहां से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार रामलाल मालवीय है, जो काफी मजबूत दावेदार माने जा रहे है। वैसे भाजपा ने अपना काम कर दिया है, जिस आलोट विधानसभा से कॉग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रेमचंद गुड्डू की मजबूत चुनोती समझी जा रही थी वहां से अब चुनोती खत्म हो गई है। अब गुड्डू का राजनीतिक भविष्य घटिया विधानसभा के परिणाम पर निर्भर करेगा। परिणाम चाहे कुछ भी आए, उन नेताओं की सेहत पर कोई असर नही होगा जिन्होंने गुड्डू को भाजपा में प्रवेश दिलाया है ।कुल मिलाकर यह आंकलन सामने आया है कि भाजपा को यह लगता है कि आलोट एवं उज्जैन जिले में भाजपा का संभावित नुकसान टल गया है जबकि कांग्रेस यह मान रही है कि उज्जैन जिले में अब पार्टी को गुटबाज़ी से निजात मिल जाएगी।
Trending
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने भोपाल जाकर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, प्रचंड जीत पर दी बधाई
- रतलाम: विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए 6 दिसंबर से आवेदन भरे जाएंगे
- रतलाम: यह खबर है काम की-अप्रैल 2019 के पहले खरीदा है दो पहिया या चार पहिया वाहन तो 15 दिसंबर से पूर्व करा ले यहां काम, नहीं तो होगी कार्रवाई