भोपाल,1नवम्बर(खबरबाबा.काम)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख दलों द्वारा गुरुवार शाम के बाद कभी भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। कांग्रेस एवं भाजपा ने लगभग सभी टिकटों पर दावेदारों के नाम पर मंथन कर लिया है। भाजपा में जहां 150 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हैं। वहीं कांग्रेस में भी अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी चयन पर अंतिम फैसला हो गया है। ऐसी करीब 50 से 60 सीटें हैं, जहां दोनों ही पार्टियां फैसला रोक कर रखे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार कांग्रेस की पहली सूची गुरुवार शाम तक जारी हो सकती है ।
भाजपा की बात करे तो 4 नवंबर तक पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के टिकटों के लिए भाजपा पहली सूची में 100 लोगों के नामों को हरी झंडी दे सकती है। इनमें अधिकांश वे नाम शामिल होंगे, जो मौजूदा विधायक हैं और पार्टी उन्हें दोबारा चुनाव लड़ाना चाहती है। ऐसे सिंगल नाम लगभग 70 के आसपास बताए जा रहे हैं। पार्टी नेताओं द्वारा संभावना जताई जा रही है गुरुवार शाम या 2 नवंबर को भाजपा की पहली सूची जारी हो सकती है। उधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा 4 नवंबर तक सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट घोषित कर देगी।
60 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटेंगे
भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर मध्य प्रदेश में अब तक हुई बैठकों में सभी 230 सीटों पर चर्चा हुई और सभी के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए, हालांकि इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली में ही मध्य प्रदेश के नेताओं की चर्चा चल रही है, जिसमे 150 से ज्यादा सीटों पर सहमति बन चुकी है। इससे पहले मध्य प्रदेश में बैठकों के दौरान जो स्थति थी उसके हिसाब से 95 सीटों पर एक ही नाम है, वहीं 90 सीटे ऐसी है जिन पर दो नाम सामने आए हैं, जिनमें वर्तमान में मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों के समेत नेता पुत्रों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति बैठक में टिकट तय करने के लिए पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे, संघ के सर्वे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कराए गए सर्वे में मिले फीडबैक को आधार बनाया गया है। 60 से ज्यादा वर्तमान विधायकों के टिकट काटे जाने तय माना जा रहा है।
आज आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर कांग्रेस आज याने गुरुवार शाम को अपने उम्मीदवारों को एक सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार 40 सीटों पर अंतिम निर्णय होना बाकी है।
भाजपा के इन सीटों पर सिंगल नाम की चर्चा
बुधनी – शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), दमोह – जयंत मलैया (मंत्री), दतिया – नरोत्तम मिश्रा (मंत्री), शिवपुरी – यशोधरा राजे सिंधिया (मंत्री), रीवा – राजेंद्र शुक्ला (मंत्री), विजयराघवगढ़ – संजय पाठक (मंत्री), खुरई – भूपेंद्र सिंह (मंत्री), ग्वालियर दक्षिण – नारायण सिंह कुशवाह (मंत्री), रेहली – गोपाल भार्गव (मंत्री), शहपुर – ओमप्रकाश धुर्वे (मंत्री), भोजपुर – सुरेंद्र पटवा (मंत्री), खिलचीपुर – हजारीलाल दांगी (विधायक), भोपाल में नरेला – विश्वास सारंग (मंत्री), हाटपिपल्या – दीपक जोशी (मंत्री), देवतलाब – गिरीश गौतम (विधायक), पुष्पराज गढ़ – सुदामा सिंह (पूर्व विधायक), भिंड – चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (पूर्व विधायक)। जतारा – हरिशंकर खटीक (पूर्व मंत्री), मानपुर – मीना सिंह (विधायक), धौहनी – कुंवर सिंह टेकाम (विधायक), जयसिंह नगर – प्रमिला सिंह (विधायक), जैतपुर – जयसिंह मरावी (विधायक), कोतमा – दिलीप जायसवाल (नया चेहरा), अनूपपुर – रामलाल रौतेल (विधायक), जबलपुर केंट – अशोक रोहाणी (विधायक), पनागर – इंदू तिवारी (विधायक), नरसिंहपुर – जालिम सिंह पटेल (मंत्री), अमरवाड़ा – उत्तम ठाकुर (पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर के बेटे), परासिया – ताराचंद बावरिया (पूर्व विधायक), बैतूल – हेमंत खंडेलवाल (विधायक), भोपाल दक्षिण पश्चिम – उमाशंकर गुप्ता (मंत्री), बंडा -हरवंश सिंह (विधायक ), इछावर – करणसिंह वर्मा (पूर्व मंत्री), सारंगपुर – कुंवर सिंह कोठार (विधायक), देवास – गायत्री राजे पंवार (विधायक), हरसूद – विजय शाह (मंत्री), बुरहानपुर – अर्चना चिटनीस (मंत्री)। बड़वाह – हितेंद्र सोलंकी (विधायक), सेंधवा – अंतर सिंह आर्य (मंत्री), राजपुर – देवी सिंह पटेल (पूर्व प्रत्याशी), पानसेमल – दीवान सिंह पटेल (विधायक), अलीराजपुर – नागर सिंह चौहान (विधायक), जोबट – माधोसिंह डाबर (विधायक), झाबुआ – शांतिलाल बिलवाल (विधायक), थांदला – कलसिंह भाबर (पिछली बार निर्दलीय विधायक थे, अब भाजपा में), राजगढ़ – अमरसिंह यादव(विधायक), पेटलावद – निर्मला भूरिया (विधायक), गंधवानी – सरदार सिंह मेढ़ा (पूर्व प्रत्याशी), मनावर – रंजना बघेल (विधायक), देपालपुर – मनोज पटेल (विधायक), इंदौर 2 – रमेश मेंदोला (विधायक), , महू – कैलाश विजयवर्गीय (विधायक), सांवेर – राजेश सोनकर (विधायक), नागदा-खाचरौद – दिलीप सिंह शेखावत (विधायक), तराना – अनिल फिरोजिया (विधायक), उज्जैन उत्तर – पारस जैन (मंत्री), जावरा – राजेंद्र पांडे (विधायक), मल्हारगढ़ – जगदीश देवड़ा (विधायक), नीमच – दिलीप सिंह परिहार (विधायक), जावद – ओमप्रकाश सखलेचा (विधायक), मैहर – नारायण त्रिपाठी (विधायक), पिपरिया- ठाकुरदास नागवंशी सिलवानी, रामपाल सिंह (मंत्री) के नाम शामिल हैं।
What's Hot
Trending
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी
- रतलाम: शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक… शहर में भाजपा नेता के ऑफिस सहित दुकानों पर बोला धावा, मकान की खिड़कियां और नकुचे तोड़ने का प्रयास, धराड़ में सूने मकान से लाखों की चोरी
- रतलाम: हेलमेट, सीट बेल्ट के बाद अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आज से सड़क पर उतरी यातायात पुलिस, 15 दिसंबर तक का समय…
- रतलाम: घर में घुसकर 570 रुपए और मोबाइल लूटने के आरोपी को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का रतलाम मंडल दौरा- रेल सुविधा के विस्तार के लिए सौंपा ज्ञापन
- रतलाम: रुपए के लिए चाकू से हमला करने के दो आरोपियों को पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रॉयल कॉलेज में – ग्राहक ई-पंचायत फायदेमंद विषय पर कार्यक्रम सम्पन्न
- प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्यक्रम 11 दिसम्बर तक
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.