रतलाम,2नवम्बर(खबरबाबा.काम) । शहर के पटरीपार वाले क्षेत्र 80 फिट रोड़ पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में मार्निंग वाक पर निकले दो लोग सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
शुक्रवार सुबह इस रोड़ पर करीब साढ़े आठ बजे दो वाहनो में भिड़ंत होने पर पांच लोग घायल हुए है । घायलो में दो घायल सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे । घायल प्रखर मन्दसौरकर , अजय चौहान , सात्विक जोशी , रमेश जोशी , तथा श्याम मेगानी को घायल अवस्था मे पूर्व पार्षद पवन सोमानी ने जिला अस्पताल पहुंचाया । घायलो में रमेश जोशी तथा श्याम मेगानी हनुमान ताल से मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे थे । सभी घायलों का उपचार चल रहा है । इस रोड़ पर आए दिन सड़क हादसे होते है । इस क्षेत्र में स्कूल , नीजि अस्पताल तथा मैरिज गार्डन और रहवासी क्षेत्र भी है।
Trending
- Earthquake: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र, दहशत में घरों से निकले लोग,नेपाल में घरो में नुकसान की खबरें
- रतलाम: अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी ,ढाबा संचालक की मौत, एक घायल, एक अन्य हादसे में ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिरने से महिला की मौत
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण