रतलाम, 23 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उ•मा•वि• में आयोजित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
नियमित काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्री ओमप्रकाश एरन ने की. मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यंग्यकार जुझारसिंह भाटी थे तथा संचालन श्री महेश दशोत्तर ने किया । आभार प्रदर्शन श्री रणजीत सिंह जी राठौड़ ने किया ।
इस काव्यगोष्ठी में श्याम माहेश्वरी,रमेश शर्मा, शांतिलाल जैन,कीर्ति शर्मा, सुरेश माथुर,फैज अहमद फैज रतलामी,हरिशंकर भटनागर, नवीनचन्द्र गेहलोत, अकरम शेरानी,आजाद भारती, जन्मेजय कुमार उपाध्याय, सुभाष यादव, रामचन्द्र फुहार, सुभाष यादव आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया ।