रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले में भी ठंड का असर बढ़ रहा है. इससे सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी हो रही है. इसी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए गए है.
रतलाम जिले में अब स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे खुलेंगे. जिलाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने आगामी आदेश तक अत्यधिक सर्दी के कारण प्रात: कालीन पारी में लगने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त विद्यालयों का समय 17 दिसंबर सोमवार से प्रात: 8.30 बजे निर्धारित किए जाने का आदेश जारी किया है. इस समय के पूर्व कोई भी स्कूल नहीं लगेगा.