रतलाम 24 फरवरी(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष,निर्भीक मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर एक बैठक रविवार शाम नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले के क्रिटिकल तथा वल्नरेबल मतदान क्षेत्रों के बारे में पुलिस थाना वार समीक्षा इस बैठक में की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में आगामी 26 फरवरी तक वल्नरेबल तत्वों की गहराई से छानबीन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में वल्नरेबलिटी की संभावना बनी रहती है। किसी भी क्षेत्र में यह स्थिति शुन्य नहीं हो सकती इसके लिए पुलिस तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करे, देखे कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से दबंग तत्व है जो सांप्रदायिक, जातीय आधारों अथवा प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे तत्वों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाना है। इनको समय-सीमा में सूचीबद्ध कर लिया जाए।
सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुनः नए सिरे से लेते हुए सूचीबद्ध करें। देखा जाए कि कौन लोग शराब पैसा अथवा अन्य प्रलोभन देकर स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान क्षेत्रों के आधार पर ही जिले को पुलिस फोर्स मिलेगा। सांप्रदायिक एवं जातीय आधार पर चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा107, 16 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, उनको बॉन्ड ओवर किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सेक्टर मोबाइल पुलिस के रूट्स की पुनः समीक्षा कर ली जाए। सेक्टर में किन मतदान केंद्रों को रखना है इसको रिव्यू करें, दूरी के आधार पर सेक्टर पुलिस अधिकारी के झोन में सुसंगत ढंग से मतदान केंद्रों को सम्मिलित किया जाना है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी समीक्षा की गई।
Trending
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ… सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: कार में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: सनसनीखेज वारदात – जमीन विवाद में बड़े भाई ने खटिया पर सोते हुए छोटे भाई का गला दबाकर की हत्या
- रतलाम:तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा ,लगी आग,ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान,दमकल ने पाया आग पर काबू
- रतलाम: कार्बाइड गन की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
