रतलाम 24 फरवरी(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष,निर्भीक मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर एक बैठक रविवार शाम नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले के क्रिटिकल तथा वल्नरेबल मतदान क्षेत्रों के बारे में पुलिस थाना वार समीक्षा इस बैठक में की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में आगामी 26 फरवरी तक वल्नरेबल तत्वों की गहराई से छानबीन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में वल्नरेबलिटी की संभावना बनी रहती है। किसी भी क्षेत्र में यह स्थिति शुन्य नहीं हो सकती इसके लिए पुलिस तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करे, देखे कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से दबंग तत्व है जो सांप्रदायिक, जातीय आधारों अथवा प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे तत्वों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाना है। इनको समय-सीमा में सूचीबद्ध कर लिया जाए।
सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुनः नए सिरे से लेते हुए सूचीबद्ध करें। देखा जाए कि कौन लोग शराब पैसा अथवा अन्य प्रलोभन देकर स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान क्षेत्रों के आधार पर ही जिले को पुलिस फोर्स मिलेगा। सांप्रदायिक एवं जातीय आधार पर चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा107, 16 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, उनको बॉन्ड ओवर किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सेक्टर मोबाइल पुलिस के रूट्स की पुनः समीक्षा कर ली जाए। सेक्टर में किन मतदान केंद्रों को रखना है इसको रिव्यू करें, दूरी के आधार पर सेक्टर पुलिस अधिकारी के झोन में सुसंगत ढंग से मतदान केंद्रों को सम्मिलित किया जाना है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी समीक्षा की गई।
Trending
- रतलाम:निगम के पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी अपने नलकूप को वॉटर हार्वेस्टिंग से करें रिचार्ज-महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त व पार्षदों को लिखा पत्र
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद आदतन अपराधियों पर एक्शन मोड में पुलिस, रात भर में 25 बदमाशों को अभिरक्षा में लिया…एसपी ने कल अधिकारियों की बैठक में जताई थी नाराजगी
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग