रतलाम 24 फरवरी(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष,निर्भीक मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर एक बैठक रविवार शाम नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले के क्रिटिकल तथा वल्नरेबल मतदान क्षेत्रों के बारे में पुलिस थाना वार समीक्षा इस बैठक में की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में आगामी 26 फरवरी तक वल्नरेबल तत्वों की गहराई से छानबीन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में वल्नरेबलिटी की संभावना बनी रहती है। किसी भी क्षेत्र में यह स्थिति शुन्य नहीं हो सकती इसके लिए पुलिस तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए लोगों से चर्चा करे, देखे कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन से दबंग तत्व है जो सांप्रदायिक, जातीय आधारों अथवा प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे तत्वों विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाना है। इनको समय-सीमा में सूचीबद्ध कर लिया जाए।
सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुनः नए सिरे से लेते हुए सूचीबद्ध करें। देखा जाए कि कौन लोग शराब पैसा अथवा अन्य प्रलोभन देकर स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान क्षेत्रों के आधार पर ही जिले को पुलिस फोर्स मिलेगा। सांप्रदायिक एवं जातीय आधार पर चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा107, 16 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें, उनको बॉन्ड ओवर किया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सेक्टर मोबाइल पुलिस के रूट्स की पुनः समीक्षा कर ली जाए। सेक्टर में किन मतदान केंद्रों को रखना है इसको रिव्यू करें, दूरी के आधार पर सेक्टर पुलिस अधिकारी के झोन में सुसंगत ढंग से मतदान केंद्रों को सम्मिलित किया जाना है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी समीक्षा की गई।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन