रतलाम,22फरवरी(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में शामिल होकर लोट रहा एक किसान बस से गिरकर घायल हो गया। घायल किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकवा निवासी कनीराम पिता गिरधारी 55 वर्ष को शुक्रवार शाम घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कनीराम ने बताया कि वह मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने गए थे, जहां से वह बस में सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में वह बस से गिरकर घायल हो गए।