रतलाम 14 फरवरी(खबरबाबा.काम)।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगामी 22 फरवरी के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर आज सांसद कांतिलाल भूरिया, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रतलाम तथा नामली में स्थल निरीक्षण किए। इस दौरान अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, राजेश भरावा, एसडीएम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण सुरेश पटेल, नामली नायब तहसीलदार गुलाब सिंह परिहार आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ रतलाम जिले में आगमन पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ वितरण करेंगे। इसको दृष्टिगत रखते हुए आज नामली में कृषि उपज मंडी, सेंट जोसेफ स्कूल परिसर आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही रतलाम में पुलिस परेड ग्राउंड, नेहरू स्टेडियम, आर्ट्स एवं साइंर्स कॉलेज, उकाला रोड इत्यादि स्थल देखे गए। मंच निर्माण, सभा स्थल, हेलीपैड निर्माण इत्यादि के संबंध में स्थल जायजा लिया गया। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जावेद शकील भी उपस्थित थे।