रतलाम,31मार्च(खबरबाबा.काम)। दिल्ली से हैदराबाद, बैंगलोर तक करीब 30 लाख कीमत की एलईडी की डिलीवरी देने जा रहा ट्रक रतलाम के पास जली हुई हालत में मिला। एलईडी सप्लायर और मालिक ने पुलिस में ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है कि उसने आधी से ज्यादा एलईडी बेच दी और चोरी छुपाने के लिए बची हुई एलईडी सहित ट्रक में आग लगा दी है। ड्राइवर भी मौके से गायब है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजेश पिता रामलाल निवासी बीजवासन रोड कापसहेड़ा दिल्ली ने आईए थाने पर रविवार को शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 25 मार्च को नई दिल्ली से ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह पिता विजयपालसिंह निवासी मेवला गोपालगढ गौतमबुद्ध नगर उप्र निकला था। ट्रक क्रमांक एचआर 55 बी-1736 उनकी कंपनी गोदारा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड ने कार्गो मूवर्स से लिया है। ट्रक में 30 लाख रुपए की एलईडी (टीवी) भरी थी जिनकी डिलीवरी हैदराबाद, बैगलोर और कोयंबटूर में करनी थी। परंतु 29 मार्च को सुबह करीब 6 बजे ड्राईवर सुरेंद्रसिंह ने दूसरे ड्राइवर प्रदीप के मोबाइल से कंपनी में फोन किया। कंपनी के कर्मचारी अनीश कुमार यादव को बताया कि ट्रक में रतलाम बायपास पर घटना ओवरब्रिज के समीप आग लग गई है। आग लगने से ट्रक में रखी एलईडी भी जल गई हैं। उसने बताया कि फायरब्रिगेड मौके पर पंहुची और आग पर काबू पा लिया गया है। फरियादी राजेश ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना पर वह स्वयं कार्गो मूवर्स के अनीस के साथ रतलाम पंहुचे जहां घटला ब्रिज के पास ही उन्होंने जली हुई अवस्था में ही खडा ट्रक भी पाया। ट्रक में करीब 80 से 100 एलईडी जली हुई अवस्था में दिख रही थी, लेकिन बाकी इतनी ही एलईडी गायब थी। राजेश ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने ही संभवत: ट्रक से निकालकर एलईडी बेच दी या किसी और को दे दी और अपनी चोरी छुपाने के ईरादे से उसने ट्रक में भी आग लगा दी ताकि मामले का पता न चलें। पंरतु जब उसे जली हुई अवस्था में एलईडी कम दिखी तो वह ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ड्राइवर सुरेंद्रसिंह के खिलाफ धारा 407, 435 और 201 में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.