रतलाम,18मार्च(खबरबाबा.काम)। सैलाना थाने के बायपास रोड पर पिपलौदा फंटे के समीप रविवार रात एक ट्रक चालक ने बाईक को टक्कर मार दी जिसमें एक दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सोमवार सुबह ट्रक में आग लगा दी और सैलाना बाईपास पर पत्थर रखकर रास्ता भी जाम कर दिया । पुलिस बल और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर लारी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है । स्थिति को देखते हुए रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डॉ. इंद्रजीत भी मौके पर पहुंच गए थे।

जानकारी के अनुसार कल शाम राजस्थान के बडी सागथली निवासी कोदर पिता कांजी मीणा अपनी पत्नी एतरी बाई के साथ भेरूघाटा में रहने वाले अपने साले ईश्वर मीणा के यहां नोतरे के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लोटने के दौरान सैलाना के समीप पिपलौदा फंटे पर सामने से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरजस्त था कि ट्रक का अगला टायर ही फट गया और दोनो पति पत्नि ट्रक में जा घुसे। हादसे में एतरीबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया,जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस इधर कार्यवाही में लगी हुई थी वहीं सोमवार के तडके घटना से आक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर खडे ट्रक में आग लगा दी। पुलिस को आगजनी की सूचना मिली तो वह फायर बिग्रेड लेकर मोके पर पहुुंची ओर आग को नियंत्रित किया ।

पथराव भी किया
घटनास्थल पर जब फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया ।जिसमें सैलाना पुलिस का वाहन और फायर ब्रिगेड को नुकसान पहुंचा है ।आक्रोशित लोग बाइपास पर पत्थर जमा कर भी बैठ गए। घटना की जानकारी मिलने पर सैलाना एसडीएम, एसडीओपी सहित रतलाम से एडीएम जितेन्द्र चौहान और एएसपी डा.इंद्रजीत भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद आक्रोशित लोग 11 बजे तक मौके पर ही डटे हुए थे। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित लोगों से बातचीत कर रहे है, वहीं वाहनों को सैलाना शहर के अंदर से निकाला जा रहा है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
इनका कहना है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल सहित एएसपी को मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है ।पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
–गौरव तिवारी,एसपी-रतलाम


Trending
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
- रतलाम:लैंड फॉर जॉब स्कैम-रतलाम तक पहुंची जांच की आंच! सीबीआई ने रतलाम मंडल पर कार्यरत 5 कर्मचारियों का रिकॉर्ड मंगाया
- रतलाम में 53 मैरिज गार्डन पर पुलिस ने किए नोटिस चस्पा,मैरिज गार्डन में तेज आवाज़ वाले DJ पर रोक
- रतलाम: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा राजस्व सहित विभिन्न विभागों के लीगल प्रकरणों की समीक्षा, अब हर बुधवार होगी नियमित मॉनिटरिंग, दिए यह निर्देश
- रतलाम: कृषि उपज मंडी में कृषकों व व्यापारियों का स्वास्थ्य परीक्षण,रेडक्रॉस के माध्यम से आयोजित हुआ शिविर
- रतलाम: सनावदा फंटे पर हादसा-आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुसी वैन,एक की मौके पर मौत, एक घायल
- रतलाम: गंदे पानी वितरण की शिकायत-एनजीटी की टीम ने रतलाम पहुंच कर लिए पानी के सैंपल, पार्षद की याचिका पर दूसरी बार पहुंची टीम
