रतलाम 27 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है।
पांचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियों श्री जोसेफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ एवं श्री निलेश डामोर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 02 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियों ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है।
नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस शेष
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही शेष है।
आज 27 एवं 28 अप्रैल को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देशन के पैरा 5.3 मे नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चौथा शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देशन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देशन नही लिये जायेगे।
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था