रतलाम 27 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है।
पांचवे दिन दो निर्दलीय अभ्यर्थियों श्री जोसेफ उर्फ रामसिंह निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ एवं श्री निलेश डामोर करडावद बडी तहसील झाबुआ ने भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे शुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 02 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियों ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये है।
नाम निर्देशन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस शेष
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही शेष है।
आज 27 एवं 28 अप्रैल को नामांकन जमा नही होंगे
रिटर्निंग आफिसर हैण्डबुक, 2018 के अध्याय-5 नाम निर्देशन के पैरा 5.3 मे नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार, जिसमे उपवर्णित अधिनियम के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया है। अतः दिनांक 27 अप्रैल को बैंको का चौथा शनिवार का अवकाश होने के फलस्वरूप उक्त दिनांक को नाम निर्देशन स्वीकार नही किये जायेगे। दिनांक 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने पर उक्त दिनांक को भी नाम निर्देशन नही लिये जायेगे।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश