रतलाम 14 मई (खबरबाबा. काम) ।लोकसभा निर्वाचन के तहत 25 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों में “बच्चों की पाती, अभिभावकों के नाम“गतिविधि का आयोजन किया गया था। जिले के स्कूलों के बच्चों ने इस पत्र लेखन में उत्साह से सहभागिता की। प्रशासन द्वारा विधानसभा वार तीन सर्वश्रेष्ठ पत्रों के लेखक विद्यार्थियों का चयन पुरुस्कार हेतु किया है।
इन पत्रों में बच्चों ने अपने माता पिता, दादा-दादी, नाना-नानी आदि को सम्बोधित करते हुए 19 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में वोट करने की जिम्मेदार एवं भावनात्मक अपील की।
चयनित बच्चों को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं सीईओ सोमेश मिश्रा ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि मतदाता जागरूकता की बच्चों की अपील उनके अभिभावकगण जरूर सुनेंगें और 19 मई को मतदान करके अपनी जिम्मेदारी निभाएँगें।
ये विद्यार्थी रहे विजेता
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सपना पिता राधेश्याम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीकवा ,तनु पिता दिनेश पाटीदार शासकीय नवीन हाई स्कूल हतनारा एवं पवित्रा पिता मोहनलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलदुना को पुरस्कृत किया जाएगा। रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रकाश पिता धूलिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, अंशिता पिता शिशिर खन्ना सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एवं भूमिका राठौर पिता राधेश्याम श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में नीरू पिता तोलाराम शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना, कैलाश पिता नागू शासकीय मध्यमिक विद्यालय सेमलखेड़ी एवं किशोर पिता नाथू शासकीय माध्यमिक विद्यालय इमलीपाड़ा को पुरस्कृत किया जाएगा। जावरा विधानसभा क्षेत्र में निकिता पिता नागेश्वर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलोदा, आरती माता सीता बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकलाना एवं शिवानी पिता जितेंद्र गहलोत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ावदा को पुरस्कृत किया जाएगा। आलोट विधानसभा क्षेत्र में अलीना अली अनवर अली शा.कन्या विद्यालय आलोट, सोनू पिता राजकुमार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खारवाकला एवं जावेद पिता अमजद शासकीय माध्यमिक विद्यालय कराड़िया को पुरस्कृत किया जाएगा।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश