रतलाम,5जून(खबरबाबा.काम)। खुदा की इबादत के पवित्र रमजान माह में मंगलवार शाम चांद के दीदार होते ही मुस्लिम समाजजनों में खुशियां छा गई। समाजजनों द्वारा बुधवार को ईद का पर्व परंपरानुसार मनाया । शहर की नई और पुरानी ईदगाह में ईद की खास नमाज़ अदा की गई ।
शहर काजी अहमद अली ने बताया की लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह, ऊंकाला रोड स्थित नई ईदगाह में मंगलवार सुबह 9.15 बजे ईद की नमाज अदा की गई । अमृत सागर स्थित छोटी ईदगाह जमीयत अहले हदीस सहित शहर की सभी मस्जिदों में प्रातः 7 से 10 बजे के बीच नमाज अदा की गई । पुरानी ईदगाह लक्कड़पीठा में सुबह 9.15 पर चीफ काजी सैयद आसिफ अली ईद की नमाज अदा करवाई व शहर काजी सैयद अहमद अली ने खुत्बा पढ़ा । नई ईदगाह ऊंकाला रोड पर सुबह 9.15 बजे हाफिज इस्माइल, अमृत सागर स्थित जमीयत अहले हदीस छोटी ईदगाह में सुबह 7.30 बजे इरशाद सल्फी ईद की नमाज अदा करवाई । यहां पर महिलाओ ने भी ईद की नमाज अदा की महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। मंगलवार को चांद के दीदार होने के बाद चारों तरफ ईद की खुशियां छा गई। समाजजनों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशियों व्यक्त की। बुधवार को भी दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला चला , एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी गई , घर आने वाले मेहमानों का मीठी सिवईयों से मुंह मीठा करवाकर स्वागत-सत्कार किया गया । परम्परा अनुसार ईद की नमाज अता करवाने के लिये शहर काजी जुलूस के साथ पुरानी ईदगाह पहुंचे थे । ईद की मुबारकबाद देने के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान , पुलिस कप्तान गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधी भी ईदगाह पहुंचे थे ।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए