इंदौर, 22 नवम्बर2019/ इंदौर में कमला नेहरू चिड़ियाघर में 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बाघों के बाड़े में कूदने की कोशिश की। हालांकि, चिड़ियाघर कर्मचारियों की सतर्कता के चलते उसकी जान बचा ली गई।
चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि यह व्यक्ति बाघों के बाड़े की करीब 25 फुट ऊंची जाली पर चढ़कर इसमें कूदने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां काम कर रहे माली और सुरक्षा कर्मियों की उस पर नजर पड़ी और उन्होंने उसके पैर पकड़कर उसे जाली से नीचे उतारा।
यादव के मुताबिक यह व्यक्ति चिड़ियाघर के जिस बाड़े में कूदने वाला था, उसमें एक मादा और दो नर बाघ चक्कर काट रहे थे। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को पकड़कर संयोगितागंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े जाने पर उसने खुद को कर्ज से परेशान बताया। वह कह रहा था कि पिछले एक महीने से उसके मन में आत्महत्या के ख्याल चल रहे थे।
इस बीच, संयोगितागंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति पहली नजर में वह मानसिक तौर पर परेशान लग रहा है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि घटना के वक्त झाला किसी नशे के प्रभाव में था। उससे पूछताछ के साथ घटना की जांच जारी है।
(साभार-अमर उजाला)
फोटो-सांकेतिक
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व