नई दिल्ली, 28दिसम्बर2019/अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ATM कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. एसबीआई ने 1 जनवरी से कैश निकालने के नियम में बदलाव किया है.
नए नियम के तहत आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. आइए विस्तार से इस नियम के बारे में जानते हैं…
दरअसल, एसबीआई ने ओटीपी बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा लॉन्च की है. इस सुविधा में आप जब एसबीआई के एटीएम मशीन में कैश निकालने के लिए कार्ड लगाएंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेट होगा.
कब एंटर करना होगा ओटीपी?
नई सुविधा के तहत जब कार्डधारक SBI के एटीएम में निकाली जाने वाली राशि डालेगा तभी एटीएम मशीन के स्क्रीन पर OTP एंटर करने का विकल्प आएगा. इस ओटीपी को एटीएम स्क्रीन पर एंटर करने बाद ही कैश निकल सकेगा.
यहां बता दें कि OTP बेस्ड निकासी सुविधा SBI कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से कैश निकासी पर लागू नहीं होगी. वहीं नई सुविधा के तहत अभी सिर्फ सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच ही आप ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
यह सुविधा 10000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन के लिए मिलेगी. जाहिर सी बात है कि OTP बेस्ड कैश विद्ड्रॉल सुविधा के जरिए ग्राहकों के पैसे की सुरक्षा बढ़ेगी.
यही नहीं, ग्राहक स्किम्ड/क्लोन कार्ड यानी डुप्लीकेट कार्ड से पैसे निकाले जा सकने के जोखिमों से बचे रहेंगे. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से अपटेड रखें.
बता दें कि SBI की पूरे भारत में करीब 22,000 शाखाएं हैं. वहीं बैंक के 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: SIR कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं… कलेक्टर मिशा सिंह ने एक्शन लेते हुए दो बीएलओ को निलंबित किया, 7 को जारी हुए नोटिस
- रतलाम: शहर में आज भी जारी रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम… महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा- व्यवस्था सुधारना जरुरी,सड़क पर नहीं लगेगी सब्जी मंडी और ठेले,दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटेगा, कारें भी खड़ी नहीं होगी
- रतलाम: रिहैब बेटर मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेंटर द्वारा बच्चों के लिए फैशन शो और माताओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन
- रतलाम: इनरव्हील क्लब द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- रतलाम: शीतलहर के बाद भी प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव नहीं, बच्चे हो रहे परेशान…आसपास के अन्य जिलों में आदेश हुए जारी
- रतलाम: प्रदेश कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों की संसोधित सूची, शहर से कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह अठाना को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
- रतलाम: युवक ने पिता से शराब मांगी, मना करने पर 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढा, उधार लेकर शराब लाए पिता.. 1 घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर युवक को नीचे उतारा
- रतलाम: पेट्रोल पंप पर एएसआई और उनके बेटे के साथ मारपीट……भाजपा के पूर्व पदाधिकारी और चार अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,पेट्रोल कम भरने की शिकायत पर हुआ था विवाद
