रतलाम 23 दिसम्बर 2019। आज घर-घर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी ने जमाना बदला है। इससे परिवार में लोगों के पास समय कम हो गया है। सफलता के लिए प्रबंधन अतिआवश्यक है। जीवन में हर तरह की योजना होनी चाहिए। जिससे आगे बढ़ा जा सके।
यह बात प्रसिद्ध वक्ता चकोर गांधी ने जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर द्वारा “क्या जमाना बदल रहा है?” विषय पर आयोजित परिचर्चा में कही। सजनप्रभा सभागार में हुई इस परिचर्चा के आरंभ में श्री गांधी ने जीतो के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को पूणे महाराष्ट्र में जीतो द्वारा युवाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सर्वांगीण विकास के आयामों से रूबरू कराया जाएगा।
उन्होने जमाना बदलने के कई उदाहरण देते हुए कहा कि पहले 20-25 वर्ष में जनरेशन बदलती थी लेकिन अब बच्चों में 3-4 साल का अंतर होने पर ही जनरेशन बदलती नजर आती है। पहले संयुक्त परिवार में 20-25 सदस्य हुआ करते थे लेकिन आजकल पति-पत्नी साथ रहे तो उसे संयुक्त परिवार कहा जाता है। समाज के इस परिवर्तन के साथ-साथ वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के कारण कई परिवर्तन आए हैं। इनसे समन्वय के लिए हर व्यक्ति को योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने वित्तीय योजना के साथ जीवन प्रबंधन और घर-परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
जीतो के फाउंडर डायरेक्टर, रतलाम चेप्टर के संरक्षक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम में कहा कि जीतो समाज को नई दिशा देना चाहता है और इसके लिए लगातार कई प्रयास कर रहा है। समय के साथ समाज परिवार एवं हमारे वातावरण में काफी परिरर्तन आया है। यह युग परिवर्तन का प्रतीक है। संयुक्त परिवारों से एकल परिवार की परिस्थिति बताती है कि जो काम 200-300 वर्षों में नही हुआ था वह बीते 25-30 वर्षों में हो रहा है। इस पर सबको चिंतन करने की आवश्यकता है। श्री काश्यप ने भगवान महावीर के अपरिग्रह सिद्धांत की व्याख्या की और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता एवं समर्पण के साथ समन्वय की सीख देने का आह्वान किया।
परिचर्चा के आरंभ में जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने रतलाम चेप्टर की आगामी कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ सेके्रेटरी जयंत जैन ने किया। अतिथि परिचय कार्यक्रम संयोजक निर्मल लुनिया ने दिया। आभार राजकमल जैन ने माना।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे