रतलाम 23 दिसम्बर 2019। आज घर-घर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी ने जमाना बदला है। इससे परिवार में लोगों के पास समय कम हो गया है। सफलता के लिए प्रबंधन अतिआवश्यक है। जीवन में हर तरह की योजना होनी चाहिए। जिससे आगे बढ़ा जा सके।
यह बात प्रसिद्ध वक्ता चकोर गांधी ने जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर द्वारा “क्या जमाना बदल रहा है?” विषय पर आयोजित परिचर्चा में कही। सजनप्रभा सभागार में हुई इस परिचर्चा के आरंभ में श्री गांधी ने जीतो के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को पूणे महाराष्ट्र में जीतो द्वारा युवाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सर्वांगीण विकास के आयामों से रूबरू कराया जाएगा।
उन्होने जमाना बदलने के कई उदाहरण देते हुए कहा कि पहले 20-25 वर्ष में जनरेशन बदलती थी लेकिन अब बच्चों में 3-4 साल का अंतर होने पर ही जनरेशन बदलती नजर आती है। पहले संयुक्त परिवार में 20-25 सदस्य हुआ करते थे लेकिन आजकल पति-पत्नी साथ रहे तो उसे संयुक्त परिवार कहा जाता है। समाज के इस परिवर्तन के साथ-साथ वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के कारण कई परिवर्तन आए हैं। इनसे समन्वय के लिए हर व्यक्ति को योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने वित्तीय योजना के साथ जीवन प्रबंधन और घर-परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
जीतो के फाउंडर डायरेक्टर, रतलाम चेप्टर के संरक्षक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम में कहा कि जीतो समाज को नई दिशा देना चाहता है और इसके लिए लगातार कई प्रयास कर रहा है। समय के साथ समाज परिवार एवं हमारे वातावरण में काफी परिरर्तन आया है। यह युग परिवर्तन का प्रतीक है। संयुक्त परिवारों से एकल परिवार की परिस्थिति बताती है कि जो काम 200-300 वर्षों में नही हुआ था वह बीते 25-30 वर्षों में हो रहा है। इस पर सबको चिंतन करने की आवश्यकता है। श्री काश्यप ने भगवान महावीर के अपरिग्रह सिद्धांत की व्याख्या की और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता एवं समर्पण के साथ समन्वय की सीख देने का आह्वान किया।
परिचर्चा के आरंभ में जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने रतलाम चेप्टर की आगामी कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ सेके्रेटरी जयंत जैन ने किया। अतिथि परिचय कार्यक्रम संयोजक निर्मल लुनिया ने दिया। आभार राजकमल जैन ने माना।
Trending
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
