रतलाम 23 दिसम्बर 2019। आज घर-घर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी ने जमाना बदला है। इससे परिवार में लोगों के पास समय कम हो गया है। सफलता के लिए प्रबंधन अतिआवश्यक है। जीवन में हर तरह की योजना होनी चाहिए। जिससे आगे बढ़ा जा सके।
यह बात प्रसिद्ध वक्ता चकोर गांधी ने जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर द्वारा “क्या जमाना बदल रहा है?” विषय पर आयोजित परिचर्चा में कही। सजनप्रभा सभागार में हुई इस परिचर्चा के आरंभ में श्री गांधी ने जीतो के विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को पूणे महाराष्ट्र में जीतो द्वारा युवाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सर्वांगीण विकास के आयामों से रूबरू कराया जाएगा।
उन्होने जमाना बदलने के कई उदाहरण देते हुए कहा कि पहले 20-25 वर्ष में जनरेशन बदलती थी लेकिन अब बच्चों में 3-4 साल का अंतर होने पर ही जनरेशन बदलती नजर आती है। पहले संयुक्त परिवार में 20-25 सदस्य हुआ करते थे लेकिन आजकल पति-पत्नी साथ रहे तो उसे संयुक्त परिवार कहा जाता है। समाज के इस परिवर्तन के साथ-साथ वैश्वीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी के कारण कई परिवर्तन आए हैं। इनसे समन्वय के लिए हर व्यक्ति को योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने वित्तीय योजना के साथ जीवन प्रबंधन और घर-परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
जीतो के फाउंडर डायरेक्टर, रतलाम चेप्टर के संरक्षक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यक्रम में कहा कि जीतो समाज को नई दिशा देना चाहता है और इसके लिए लगातार कई प्रयास कर रहा है। समय के साथ समाज परिवार एवं हमारे वातावरण में काफी परिरर्तन आया है। यह युग परिवर्तन का प्रतीक है। संयुक्त परिवारों से एकल परिवार की परिस्थिति बताती है कि जो काम 200-300 वर्षों में नही हुआ था वह बीते 25-30 वर्षों में हो रहा है। इस पर सबको चिंतन करने की आवश्यकता है। श्री काश्यप ने भगवान महावीर के अपरिग्रह सिद्धांत की व्याख्या की और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता एवं समर्पण के साथ समन्वय की सीख देने का आह्वान किया।
परिचर्चा के आरंभ में जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने रतलाम चेप्टर की आगामी कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन चीफ सेके्रेटरी जयंत जैन ने किया। अतिथि परिचय कार्यक्रम संयोजक निर्मल लुनिया ने दिया। आभार राजकमल जैन ने माना।
Trending
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
