नई दिल्ली, 11जनवरी2020/ईरान ने शनिवार को आखिरकार स्वीकार कल लिया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। इस घटना में प्लेन में सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी। ईरान ने शनिवार सुबह दुर्घटना से जुड़ा अपना ताजा बयान दिया है। गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था।
विमान में थे 82 ईरानी, 63 कनाडाई नागरिक
इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया, और कहता रहा कि यह दुर्घटना मानवीय चूक के चलते हुए है। हालांकि अमेरिका, यूक्रेन और कनाडा ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि शायद ईरान ने यह विमान अनजाने में गिरा दिया है। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था। बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में ईरान के 82, कनाडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और ब्रिटेन के 3 नागरिक सवार थे।
घटना से जुड़े कई वीडियो हुए थे वायरल
ईरान की सेना ने अब यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने अनजाने में यूक्रेन के यात्री प्लेन को मार गिराया। आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे जिनमें विमान से कोई चीज टकराती हुई दिख रही थी। कई लोगों ने दावा किया था कि विमान से रूस निर्मित मिसाइल टकराई थी। विमान के मिसाइल से टकराने के बाद उसमें छोटा ब्लास्ट हुआ लेकिन यह तुरंत क्रैश नहीं हुआ। वीडियो में दिख रहा था कि जेट विमान इसके बाद भी थोड़ी देर तक उड़ता रहा। अमेरिकी सैटलाइट्स ने इस प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले कथित तौर पर 2 मिसाइलों की लॉन्चिंग डिटेक्ट की थी।
ट्रंप ने भी कहा था, मैकेनिकल गड़बड़ी से नहीं गिरा विमान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्लेन क्रैश को लेकर उनके मन में कुछ संदेह है। हालांकि उन्होंने इस दुर्घटना के लिए ईरान को सीधे-सीधे जिम्मेदार नहीं ठहराया। ट्रंप ने कहा कि इस विमान हादसे में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा था कि दूसरे पक्ष (ईरान) से कोई गलती हो गई है। ट्रंप ने उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें हादसे की वजह मैकेनिकल गड़बड़ी को बताया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे मैकेनिकल गड़बड़ी बता रहे हैं लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा नहीं लगता। आपको बता दें कि दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
(साभार-इंडिया टीवी)
Trending
- रतलाम: दूध मूल्य वृद्धि पर कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद 4 की जगह 2 रुपये बढ़ाने पर बनी सहमति…अब 58 से 2 रुपए बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा
- रतलाम : दूध मूल्य वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,अमानक स्तर के दूध विक्रय पर कार्रवाई की मांग
- इंदौर दूषित पानी से मौत मामला: शिवसेना नेता सुरेश गुर्जर ने की कड़ी निंदा, 10-10 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग
- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में 2500 मेधावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित- 10 जनवरी को विधायक सभागृह में होगा समारोह
- रतलाम:स्टेशन रोड क्षैत्र में लूट की वारदात,रात की घटना,अमृतसर से लौटा था युवक, थप्पड़ मारकर बैग ले गया बदमाश,पुलिस की गश्ती टीम ने तत्काल आरोपी को पकड़ा…
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रतलाम द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- रतलाम: दूषित पानी के वितरण का मामला-शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री निवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प… 100 के लगभग हिरासत में
- रतलाम: शहर में बढ़ती वारदातों के बीच रात में पुलिस का चेकिंग अभियान, बेवजह घूम रहे 97 संदिग्धों को थानों में लाकर पूछताछ
