रतलाम,14फरवरी(खबरबाबा.काम)/ सूने मकान का ताला चटकाकर घर में घुसे बदमाश चांदी के जेवरात सहित नगदी व हाथ घडिय़ां चुरा ले गए। वहीं गांव आमलीपाड़ा से अज्ञात वाहन चोर मोटरसाइकल चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग केस दर्ज किए।
सूने मकान में चोरी की घटना जिले के बड़ावदा में रमेशचन्द्र पन्नालाल कुमावत के यहां हुई। कुमावत का परिवार मकान पर ताला लगाकर बाहर गया था। मकान को सूना पाकर बदमाश 12-13 फरवरी की दरम्यानी रात को ताला चटकाकर घर में घुस गए। कीमती सामान को खंगालने के लिए बदमाशों ने पूरे घर का सामान तितर-बितर कर दिया। बदमाश यहं से पुराने इस्तेमाली चांदी के जेवरात सहित दो हाथ की घडिय़ां व नकदी बीस हजार रुपए हाथसाफ कर भाग निकले। मकान का ताला टूटा पाकर घर का सामान अस्त व्यस्त देख चोरी का पता चला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । बहरहाल, बडावदा थाना पुलिस ने फरियादी रमेशचन्द्र कुमावत की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
उधर, दीनदयालनगर थाना पुलिस ने भी चोरी का मामला दर्ज किया है। आलमीपाड़ा रहवासी रामा पिता मेहजी की मोटरसाइकल अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। बाइक चोरी की घटना 6-7 नवंबर की बताई जाती है। फरियादी रामा पिता मेहजी ने कल इस मामले में दीनदयालनगर पुलि सथाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी गई मोटरसाइकल आलमीपाड़ा में घर के बाहर खड़ी थी। पुलिस बाइक को ढूंढ रही है।
विवाद के चलते मारपीट
रतलाम। पिपलौदा थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ एकमत होकर मारपीट कर धमकी देने का केस दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पास के गांव सादलपुरा रहवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात को गांव के ही तीन लोगों ने एकमत होकर फरियादिया व उसके बेटों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि मारपीट दोपहर में हुए विवाद की बात को लेकर की गई। पुलिस थाना पिपलौदा ने इस मामले में गोविन्द, व लालू सहित एक अन्य निवासी सादलपुरा के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का अपराध दर्ज किया।
जुआ खेलते धराये,सट्टा अंक लिखते पकड़ा
रतलाम। बाजना थाना पुलिस ने कुशलगढ़ रोड बाजना से दो युवकों को जुआ खेलते रंगेहाथों पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से नकदी सहित ताशपत्ते जब्त किए। पुलिस ने बद्री व पारस नामक युवक को कुशलगढ़ रोड से मंदिर के पीछे से पकड़ा। ये दोनों ताशपत्तों से जुआ खेल रहे थे। इनके पास से नकदी सहित ताशपत्ते जब्त कर जुआ एक्ट में अपराध दर्ज किया।
स्टेशनरोड थाना पुलिस ने एक युवक को सट्टा करते रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस के मुताबिक पकड़ाया युवक मांगरोल में चाय की होटल के सामने रुपये-पैसों से सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से लाभ कमा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ धर लिया। इसके पास से ढाई हजार से ज्यादा की नगदी सहित सट्टा सामग्री जब्त कर केस दर्ज किया।
इसी थाना पुलिस ने छत्रीपुल से कॉलेज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने पकड़ाए युवक के पास से हाथभट्टी की 5 लीटर शराब जब्त कर 34 आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। उधर, माणकचौक थाना पुलिस ने करमदी सालाखेड़ी रोड पुलिया से एक युवक को छुरा लेकर घूमते हुए पकड़ा। पुलिस ने युवक के पास से छुरा जब्त कर आम्र्स एक्ट में किया। पकड़ाया युवक करमदी का है।
इसी थाना पुलिस ने सूरजमल जैन नगर रहवासी महिला की रिपोर्ट पर एक युवक के खिलाफ घर में घुसकर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया।
Trending
- रतलाम:निगम के पार्षद, अधिकारी व कर्मचारी अपने नलकूप को वॉटर हार्वेस्टिंग से करें रिचार्ज-महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त व पार्षदों को लिखा पत्र
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद आदतन अपराधियों पर एक्शन मोड में पुलिस, रात भर में 25 बदमाशों को अभिरक्षा में लिया…एसपी ने कल अधिकारियों की बैठक में जताई थी नाराजगी
- रतलाम: अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, 02 आरोपी गिरफ्तार, 112 पेटी बियर सहित 7 लाख 50 हजार का सामान जब्त
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग